ब्यूरो प्रमुख // दस्तगीर भाभा (बिलासपुर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर दस्तगीर भाभा से सम्पर्क 98279 86130
बिलासपुर.परसदा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में गुरूवार की दोपहर एक ट्रांसपोर्टर की कार से उठाईगीरों ने नोटों से भरा सूटकेश पार कर दिया। पुलिस जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र के परसदा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की है। तिफरा यदुनंदननगर एमआईजी-76 निवासी विनोद सिंह पिता रामचंद सिंह (40) का परसदा स्थित ट्रासंपोर्ट नगर में आंनद ट्रासंपोर्ट एंड टेऊव्लर्स है। विनोद गुरूवार की सुबह करीब 11:30 बजे बैंक से राशि निकालने के लिए दुकान से निकले। दोपहर लगभग 12 बजे उसने बसस्टैंड स्थित एक्सिस बैंक से डेढ़ लाख रूपए निकाले, जबकि इससे पहले ही उनके पास 30 हजार रूपए थे। इसके बाद अपनी सेंट्रो कार क्रमांक सीजी-10 एफ 1389 में उसने नोटों से भरी अटैची को अपने बाजू में रखा और ट्रासंपोर्ट नगर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान वह स्वयं कार चला रहा था। ट्रासंपोर्ट नगर स्थित दुकान पहुंचने के बाद वह रूपए से भरी अटैची को कार में छोड़कर दुकान में बैठ गया। कुछ देर बाद उसे अचानक याद आई कि रूपए कार में ही छूट गए हैं। वह आनन-फानन में अपनी कार के पास पहुंचा, तो उसका लॉक खुला हुआ था और उसमें रखी अटैची गायब थी। वह देखकर उसके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि यह घटना करीब 1 से 1:30 बजे के बीच की है। उसने इसकी सूचना तत्काल चकरभाठा थाने में दी। इस पर चकरभाठा पुलिस पहुंची और पूछताछ के साथ ही जांच शुरू कर दी।