ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर //टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरों प्रमुख राजेन्द्र जैन से सम्पर्क : 98265 40182
किसान हितैषी होने का दावा करने वाली राज्य सरकार के कार्यकाल में ही यदि किसानों से छल कर दिया जाए तो सरकार के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्यजनक स्थिति और क्या हो सकती है सरगुजा जिले के उद्यानिकी अमले के क्रियान्वयन में गड़बड़ी कर राज्य सरकार को बदनाम करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। सब्जी, बीज वितरण के नाम पर सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाते हुए कागजों में सब्जी बीज वितरण की कार्यवाही पूरी कर दी है। उल्लेखनीय है कि कतिपय भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की षिकायत के बाद सब्जी-बीज वितरण में लाखों रूपये के घोटाले का मामला उजागर हुआ। इस मामले में खबर प्रकाशित होते ही यहां जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया, वहीं उद्यानिकी अमले के पांव तले जमीन खिसक गई। जानकारी के अनुसार समविकास योजना की राशि से उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों सब्जी बीज और कीट की खरीदी कर वितरण किया जाना था उद्यानिकी विभाग सब्जी-बीज और कीट वितरण में इस तरह हिल हवाला किया गया कि किसानों को न तो क्वालिटी वाली बीज मिल पाया और न ही प्रमाणिकता वाले जैविक खाद। इस मामले में जो प्रमुख तथ्य सामने आये हैं उसके मुताबिक उद्यानिकी विभाग द्वारा मात्र करेला और लौकी के बीज का ही वितरण किया है। वह भी बीज घटिया स्तर का निकला, इसके अलावा जैविक कीटनाषक ऐसे थमाए गए कि उसकी प्रमाणिकता पर संदेह खड़ा हो गया। लाखों रूपये का वारा-न्यारा कर उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी-बीज वितरण की कार्यवाही कागजों में पूरी कर दी गई। बताया जाता है कि उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी-बीज वितरण की कार्यवाही कागजों में पूरी कर गई। बताया जाता है कि उद्यानिकी के निचले स्तर से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों की सांठ-गांठ होने के कारण गड़बडिय़ों को लेकर पूरा अमला खामोश रहा। शिकायत के बाद सब्जी-बीज वितरण में घोटाला उजागर हुआ अब इस मामले को लेकर जांच शुरू हो जाने से उद्यानिकी की अफसरों के पसीने छूटने लगे हैं।