जिला प्रतिनिधि // डी। जी. चौरे(बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिला प्रतिनिधि डी. जी. चौर से सम्पर्क 93023 02479
महिला बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्थान में फर्जी अंकसूची के जरिए प्रवेश लेकर 16 माह के प्रशिक्षण के बाद सात छात्राओं जबलपुर निवासी अंजना पिता किशन लाल पटेल , कटनी निवासी अर्चना पिता बाबूलाल शर्मा , बालाघाट तिरोड़ी निवासी सलमा पिता रमजान सिद्दीकी, बैहर निवासी ममता पिता विनय पांडे, आवलाझरी निवासी निभा पिता सुखदेव नागवंशी, कायदी निवासी सरिता पिता बुजबिहारी चैतगुरू, भरवेली निवासी रूहिना बानो पिता अब्बास खान को परीक्षा से वंचित रखा गया । जबकि सभी छात्राओं 16 माह का प्रशिक्षण पूरा किया है।
बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमेड़ा पंचायत में फर्जी अंक सूची लगाकर पंचायत कर्मी की नौकरी कर रहे रमेश रहांगडाले (29 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर भरवेली थाना पुलिस ने दबिश देकर जबलपुर रांझी के इंदिरा नगर निवासी दिलशाद खान (45 वर्ष) को बुधवार को गिरफ्तार किया। भरवेली थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि इस मामले की शिकायत जिला पंचायत एवं संचार संकर्म समिति के सदस्य उम्मेद लिल्हारे ने की थी, जिस पर भरवेली पुलिस ने अमेड़ा पंचायत कर्मी को गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 130/10, धारा 420, 465, 467, 471 के तहत दर्ज कर मामले पर कार्यवाही शुरू की थी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में रमेश रहांगडाले ने जबलपुर निवासी दिलशाद खान द्वारा अंक सूची बनाकर देने की बात स्वीकार की थी। इसके आधार पर भरवेली पुलिस ने बुधवार को दिलशाद खान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और पुलिस रिमाण्ड में लिया है। गौरतलब है कि उक्त मामले को लेकर प्रकाशित खबर के बाद हुई कार्यवाही से फर्जी अंकसूची का गोरखधंधा करने वाले दिलशाद खान को लेकर पूर्व में भी मामले पुलिस विवेचना में आए हैं। इस बार मिली सफलता के बाद पुलिस अन्य मामलों में भी इसके शामिल होने की आशंका जता रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में फर्जी अंकसूची के जरिये एएनएम प्रशिक्षण ले रही सात छात्राओं के विरूद्ध कोतवाली और इसी प्रकार पंचायत कर्मी की नौकरी के लिए लालबर्रा व रामपायली थानों में मामले सामने आए थे। आरोपी दिलशाद खान के अनुसार, 1996 से वह फर्जी अंकसूची का कारोबार कर रहा है, लेकिन पूर्व में कभी पकड़ा नही गया।
बालाघाट ए.एन.एम.के प्रशिक्षण में फर्जी अंकसूची
जिला मुख्यालय में स्थित महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान में फर्जी अंकसूची लगाकर प्रवेश व प्रशिक्षण लेने के मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने सीएमएचओ कार्यालय की शिकायत पर सात छात्राओं के खिलाफ मामला पंजीबद्घ किया है। ज्ञात हो 7 जून को इन छात्राओं को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में परीक्षा देने पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के प्रमाणीकरण के उपरांत उजागर हुए फर्जी अंकसूची के चलते रोक लगा दी गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजरानी खरे की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एएनएम छात्रों के खिलाफ धारा 420, 468, 471 भादवि के तहत मामला पंजीबद्घ किया है। जानकारी के अनुसार फर्जी अंकसूची के माध्यम से प्रशिक्षण लेने वाली सात ए.एन.एम. प्रशिक्षिणार्थियो में कुमारी सरिता पिता बृजबिहारी चैत गुरू कायदी कुमारी ममता पिता विनय पांडे ग्राम सिलगी बैहर, कुमारी निभा पिता सुखदेव नांगवंशी ऑवलाझरी, कुमारी अर्चना पिता बाबूलाल नई बस्ती कटनी, कुमारी रूबीना पिता अब्बास खान भरवेली कुमारी सलमा पिता रमजान सिद्दीकी तिरोड़ी और कुमारी अंजना पिता किशनलाल पटेल जबलपुर शामिल लें। बहुउद्देशिय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र बालाघाट में वर्श 2008-2009 में 47 प्रशिक्षिणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया था जिनमें सात लिया प्रशिक्षणार्थी की हायर सेकेण्डरी के अंकसूची फर्जी पाई गई जॉच जारी है।