रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
सिंगरौली. पुलिस अधीक्षक ने विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयनगर स्थित एक मकान पर सोमवार की शाम छापामार कार्यवाही करते हुये भारी भरकम स्क्रैप एवं सिविल कार्य करने में लगने वाले सामग्रियों को जप्त कर लिया है और आज दूसरे दिन भी उक्त मकान में भी छापामार कार्यवाही जारी रही है, जिसमें अभी तक बीस लाख कीमत अनुमानित सामग्रियॉं बरामद की गयी हैं। एक कबाड़ी के घर से इतनी मात्रा में सामग्री मिलने पर स्थानीय पुलिस के होश उड़ गये हैं और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। खबर यहॉं तक है कि विन्ध्यनगर पुलिस के संरक्षण में उक्त कारोबार चल रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को मुखबिरों के माध्यम से खबर मिली कि विन्ध्यनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत जयनगर स्थित रामसकल शाल पिता कालीचरण शाह के आवास में लाखों कीमत के बेशकीमती पार्टस व स्क्रैप सहित अन्य कबाड़ सामग्रियॉं रखी है। मुखबिरों के उक्त खबर के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस बल के साथ रामसकल के स्थित आवास में छापामार कार्यवाही की जहां करीब दो ट्रक सामग्री जिसमें पुरानी पाईप, एंगल, प्लेट, स्क्रैप सहित अन्य सामग्रियॉं बरामद हुई। वहीं उक्त कार्यवाही रातभर जारी रही और मंगलवार को दो ट्रक फिर से विभिन्न सामग्रियॉं बरामद की गयी है।
जिसकी कीमत करीब बीस लाख रूपये से ऊपर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रामसकल एनटीपीसी से सामग्री खरीदना बता रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल रामसकल के आवास से भारी भरकम कबाड़ संबंधित सामग्रिया एवं बेशकीमती मशीनों के पाटर्स मिलने से स्थानीय पुलिस भी सकते में आ गई है।
जिसकी कीमत करीब बीस लाख रूपये से ऊपर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रामसकल एनटीपीसी से सामग्री खरीदना बता रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल रामसकल के आवास से भारी भरकम कबाड़ संबंधित सामग्रिया एवं बेशकीमती मशीनों के पाटर्स मिलने से स्थानीय पुलिस भी सकते में आ गई है।