प्रतिनिधि से सम्पर्क : 74895 92660
toc news internet channal
बैतूल। जबसे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एक मुस्लीम युवक एवं युवती के हिन्दू रीति - रिवाज से विवाह करवा लेने का मामला तूल पकडऩे लगा हैं तबसे चौतरफा विवादो एवं आरोपो से घिरे सरकारी मोहकमे द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा हैं कि उसका तो पहले ही निकाह हो चुका हैं। यदि निकाह हो जाने के बाद पुन: दोनो का अग्रि के समक्ष फेरे लगाना , सातो वचन निभाने का संकल्प लेना , सिंदुर से मांग भरना , मंगलसूत्र का पहनना तथा पूरा विवाह ही हिन्दु रीति - रिवाजो से करना या करवाना धर्मान्तरण की श्रेणी में आता हैं। भाजपा सरकार के खिलाफ अब गैर हिन्दू संगठनो का खुल कर मोर्चा खोलना सरकार को किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकता हैं। इधर उस मुस्लीम परिवार के खिलाफ भी चंद रूपयो एवं लालच के चलते निकाह के बाद करवाये गए विवाह को लेकर फतवा तक जारी किए जाने की अटकले लगाई जा रही हैं। बैतूल जिले में बीते | |
दो- तीन जिलो से पड़ौसी अमरावति जिले से कटट्रपंथी मुस्लीम संगठन और उससे जुड़े लोग चिचोली एवं भैसदेही में डेरा डाले हुए हैं। बैतूल के ही एक मुस्लीम टीवी चैनल के रिर्पोटर से पूरे वैवाहिक कार्यक्रम की वीडियो फूटेज पाने के बाद संगठन के लोग भाजपा सरकार के खिलाफ लोगो की धार्मिक भावना के साथ
छेड़छाड़ को लेकर जन आन्दोलन को भी मूर्त रूप देने की तैयारी में लगे हुए हैं। बैतूल जिला मुख्यालय पर कांग्रेस संगठन से जुड़े कुछ अल्पसंख्यक नेताओं से भीदो दौर की चर्चा होने के बाद अब पूरे मामले को लेकर मौलवी एवं काजियों की सलाह ली जा रही हैं। बताया जाता हैं कि चिचोली के हरदू ग्राम में सम्पन्न हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सम्पन्न हुए सामुहिक विवाह कार्यक्रम में अजाक मंत्री कुंवर विजय शाह को निपटाने के लिए पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के समर्थक बैतूल में अपनी घुसपैठ बनाए हुए हैं। मंत्री पद से वचिंत हुए बैतूल जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री कमल पटेल को अपनी बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री पद से छुटट्ी एवं राज्य मंत्रीमंडल से बाहर किये जाने के पीछे रची गई साजिश में अजाक मंत्री विजय शाह की बिछाई चाल का जवाब देने का मौका मिल गया हैं। |