सिटी चीफ // आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
toc news internet channal
नरसिंहपुर। खनिज माफियाओं के खिलाफ कलेक्टर द्वारा गठित की गयी जिला स्तरीय टॉस्कफोर्स ने मंगलवार को एसडीएम मनोज ठाकुर के नेतृत्व में गोटेगांव क्षेत्र में १० स्थानों पर ९ हजार घन मीटर अवैध रेत जब्त की, जिसकी कीमत ६५ लाख रूपये बतायी जा रही है। यह कार्यवाही गिरते पानी में सांकल घाट, बढ़ैयाखेड़ा, नौनी, मालीवाड़ा, परमट, ङाांसीघाट, जमुनिया, रिमङाा, परसवाड़ा, सेहराबड़ा आदि स्थानों पर की गयी। टॉस्कफोर्स के साथ वज्र वाहन, पुलिस एवं एसएफ के जवान भी थे। रेत माफियाओं ने टॉस्कफोर्स को रोकने का बहुत प्रयास किया जिसके कारण मालीवाड़ा में कार्यवाही करने पहुंचे दल को दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। जमुनिया में भी रेत माफिया कार्यवाही रोकने सक्रिय रहे। रेत माफिया द्वारा सडक़ जेसीबी मशीन के द्वारा गहरी खोद दी गयी थी। वहीं दो स्थानों पर पुलियों में डम्फर व ट्रेक्टर से रास्ता रोकने का प्रयास भी किया गया। एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि रात्रि ८ बजे तक टॉस्कफोर्स की यह कार्यवाही जारी रही। इस कार्यवाही में तहसीलदार अरविंद सिंह, खनिज अधिकारी अरविंद बाजपेयी, नायब तहसीलदार श्री कहार, अजेय शुक्ला, एसडीओपी एमएस गिल, टीआई गोटेगांव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।