ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
toc news internet channal
कटनी . कटनी कोतवाली थाना अन्तर्गत निमिहा मोहल्ला में रहने वाले एक ही परिवार की तीन नाबालिक लडकियॉ एक साथ धर से 26 जुलाई को दोपहर लगभग दिन में दो बजे के आस पास घर अचानक कहीं चली गई थी जो की मैहर मैं 27 जुलाई मिली।
ये है मामला
विगत 26 जुलाई को सिटी कोतवाली के अंर्तगत निमिहा मोहल्ला से तीन नाबालिक लडकियॉ दोपहर में सौंच के लिये निकली थी जो की एक ही परिवार की हें उसके बाद वो अपने घर देर रात तक घर जब नही पहुंची तो मुन्ना लाल चौधरी ने थाने जाकर नाम जद रिर्पोट लिखवाई की झर्राटिकुरिया निवासी दीपक उर्फ गजनी निशाद एवं राकेश निशाद जो निमिहा मोहल्ले का है तथा तिसरा एक और है जिसका नाम नहीं मालूम है तीनों लडक़ों ने मिल कर मेरे तीनों लड़कियों का अपहरण कर लिया है तीन लड़कियों के एक साथ अपहरण होने की खबर से कटनी थाना प्रभारी ने तुरंत टीम को खोज केे लिये गठित की हुई को तुरंत सफलता हासिल हुई तीनों लड़कियों एवं लडक़े सतना जिले के मैहर तहसील में मिलीं जिनको कटनी पुलिस थाने लेकर आई और लड़कियों पूछा गया तो जवाब मैं लड़कियों ने कहा इनसे हमारा कोई लेना देना नही है जबकि परिवार के लोगों नें नाम के साथ रिर्पोट लिखवया था उसके बाद आखिर क्या हुआ जो परिवार के रिर्पोट वापस लिया। इसके पहले भी इस परिवार से इन लडक़ों ने किया था मार पीटा
इस परिवार के लोंगों से विगत कुछ दिनों पहले इन लडक़ों ने मारपीट एवं गाली गलौज किया इसकी भी परिवार के लोगों थाने कम्पलेन किया था उसके बाद भी रिर्पोट वापस क्यों लिया ये बात गले से उतरती नहीं है।थाने में नहीं बनाया गया मामला इन सभी के पकड़े जाने के बाद भी नहीं बनाया गया थाने में मामला आखिर क्यों ये सोचने वाली बात है।