भोपाल।
कमला नगर पुलिस थाने में मंगलवार की रात एक पुलिसकर्मी की विदाई समारोह के
दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] प्रचारक प्रवीण रामदास एवं अन्य
कार्यकर्ताओं के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने के आरोप में पुलिस
उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक सहित दस पुलिसकर्मियों को निलंबित कर
दिया है। अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि सुमित पांडे की शिकायत पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेश चौधरी ने थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों में से
दस लोगों को निलंबित कर दिया है। कमला
नगर इलाके में आरएसएस की संस्था विज्ञान भारती कार्यालय में काम करने वाले
एक कर्मचारी का वहीं पास में स्थित झुग्गी बस्ती के लोगों से विवाद हुआ
था। इसके बाद झुग्गी बस्ती के लोगों ने विज्ञान भवन पहुंचकर पथराव किया।
घटना के वक्त आरएसएस प्रचारक रामदास, डा सुमित पांडे आदि भी विज्ञान भवन
में मौजूद थे।
आरएसएस प्रचारक रामदास एवं अन्य कार्यकर्ता इस
पथराव की शिकायत करने जब पुलिस थाने पहुंचे, तो वहां किसी पुलिसकर्मी का
विदाई समारोह चल रहा था। कार्यकर्ताओं ने जब पुलिस से शिकायत दर्ज करने को
कहा तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया। कार्यकर्ताओं द्वारा
रिपोर्ट दर्ज करने पर जोर दिए जाने पर उनकी पुलिसकर्मियों से कहासुनी हो
गई, जिससे नाराज पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया एवं बेल्ट, डंडे व
लात-घूंसों से उनकी जमकर पिटाई की। इसमें दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही देर रात पुलिस महानिरीक्षक विजय यादव, वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक चौधरी, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह सहित शहर के अन्य वरिष्ठ
पुलिस अधिकारी व आरएसएस के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर शर्मा थाने पहुंचे।
कमला नगर पुलिस थाने के जिन दस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है,
उसमें एसआईए कुशवाह, एएसआई धर्मसिंह आर्य, प्रधान आरक्षक संतराम खन्ना,
सुरेश यादव, देवेंद्र नरवरिया, आरक्षक नवीन मिश्र, समर सिंह, अतुल,
अनिरूद्ध सिंह एवं विनोद पठारिया शामिल हैं।