भोपाल. देश भर में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म जिस्म-2 का भोपाल में कट्टरपंथी संगठनों ने विरोध जताते हुए पोस्टर फाड़कर जला दिए। प्रदर्शन करने वालों का नेतृत्व कर रहे संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस फिल्म के जरिए युवा और नाबालिगों में अश्लीलता फैलाई जा रही है। फिल्म के पोस्टर टाकीज के अलावा शहर में अनेक स्थानों पर लगाए गए हैं।
बजरंग दल और उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ता यहां ज्योति टाकीज पहुंचे और मुख्य द्वार के बाहर लगा बड़ा पोस्टर फाड़ दिया। इसके बाद उसमें आग लगा दी। टॉकीज प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर मुख्य द्वार अंदर से बंद कर लिया था। इस वजह से प्रदर्शनकारी टाकीज के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यह तो सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन था अगर यह फिल्म नाबालिगों को दिखाई गई तो इससे उग्र प्रदर्शन होगा। नगर पुलिस अधीक्षक समर वर्मा ने बताया कि फिलहाल इस घटना के सिलसिले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले पर नजर रखे हुए है।