मैं सेक्स के लिए पुरुषों का इस्तेमाल टिशू पेपर की तरह करती हूं
पुरुषों के हितों के लिए काम कर रही एक संस्था ने सोना के इस बयान के बाद उसे कोर्ट में घसीट लिया और गुरुवार को कोर्ट ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए सोना हेडन को समन जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि सोना हेडन ने एक तमिल पत्रिका को साक्षात्कार देते समय पुरुषों को नागवार गुजरने वाली ऐसी टिप्पणियाँ की थी. सोना ने तो मर्दों को सिरदर्द मानते हुए यहाँ तक कह डाला कि “मैं शादी में विश्वास नहीं करती, मर्दों के साथ रहना सबसे बड़ी बेवकूफी है”
सोना हेडन के इस बयान के बाद पुरूषों के हित के लिए संघर्षरत एक संस्था ने मंगलवार को वेल्लूर कोर्ट में यह कहते हुए अपील की थी कि हेडन के इस बयान से पुरूषों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. हेडन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. इतना ही नहीं बल्कि संस्था ने हैडन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत भी चाही है. कोर्ट ने हेडन के खिलाफ गुरूवार को समन जारी किया है.
हालाँकि विवाद बढ़ने पर सोना हेडन ने मामले को रफा दफा करने की नियत से विवाद से किनारा कर लिया था मगर अब यह विवाद सोना हैडन का पीछा छोड़ने को तैयार नहीं.