प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel
नरसिंहपुर। नगर में यातायात व जनसुरक्षा के दृष्टिगत विगत दिवस जिला यातायात प्रभारी द्वारा नगर के व्यस्त मार्ग एवं स्कूल कॉलेजों के आस पास के क्षेत्र में सघन अभियान प्रारंभ करते हुये कार्यवाही की गई। वर्तमान में नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है एवं माता-पिता अभिभावकों की नजरअंदाजी के चलते अनेक नाबालिग बच्चे लापरवाही व रफ्तार से वाहनों का इस्तेमाल करते पाये गये। उक्त अभियान के तहत ऐसे नाबालिग बच्चों के 14 वाहन पकड़े गये है। इसके अलावा स्कूल कॉलेजों के आसपास अनावश्यक रूप से मोटर सायकिलों वाहनों पर घूमते पाये गये शोहदों पर भी कार्यवाही की गई है। इसी दौरान गैस सिलेण्डर से वाहन चलाते हुये एक वाहन भी जप्त किया गया है।
बच्चों को न दे वाहन गैस सिलेण्डर से न चलाये वाहन
इस संबंध में जिला यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाष मिश्रा द्वारा जनसामान्य से अपील की गई है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से वाहन सुपुर्द न करे यदि ऐसा पाया जाता है तो वाहन मालिक/अभिभावकों पर कार्यवाही की जावेगी। इसी प्रकार यदि गैस सिलेण्डर से कोई वाहन चलाते हुये पाया जाता है तो उस पर भी सख्ती से कार्यवाही की जावेगी। इस संबंध में कोई भी नागरिक गैस सिलेण्डछर से चलने वाले वाहनों के संबंध में स्थानीय पुलिस कंट्रोलरूम (07792-232163) अथवा यातायात थाना (07792-234329) को सूचित कर सकते है।