Toc News @ Bhopal
भोपाल. नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देश पर आज औषधि निरीक्षकों ने भोपाल के एसिड विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। दल द्वारा 18 दुकान के निरीक्षण में पाया गया कि आवश्यक लायसेंस के बिना एसिड विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही स्टाक पंजी भी नहीं रखी गई है।
इस पर सभी विक्रेताओं को प्रावधानों औरनियमों की जानकारी दी गई। बिना पहचान-पत्र के एसिड का विक्रय किये जाने और अन्य नियमों के पालन न करने पर जिला दण्डाधिकारी भोपाल को कार्यवाही के लिये प्रकरण भेजे गये। औषधि निरीक्षक दल ने दुकानदारों के पास रखे गये स्टाक का निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार किया। निर्देशों का अनियमितता वाले प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
भोपाल. नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देश पर आज औषधि निरीक्षकों ने भोपाल के एसिड विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। दल द्वारा 18 दुकान के निरीक्षण में पाया गया कि आवश्यक लायसेंस के बिना एसिड विक्रय किया जा रहा है। इसके साथ ही स्टाक पंजी भी नहीं रखी गई है।
इस पर सभी विक्रेताओं को प्रावधानों औरनियमों की जानकारी दी गई। बिना पहचान-पत्र के एसिड का विक्रय किये जाने और अन्य नियमों के पालन न करने पर जिला दण्डाधिकारी भोपाल को कार्यवाही के लिये प्रकरण भेजे गये। औषधि निरीक्षक दल ने दुकानदारों के पास रखे गये स्टाक का निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार किया। निर्देशों का अनियमितता वाले प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।