Toc News @ Bhopal
भोपाल. कृषि महोत्सव के अंतर्गत 25 मई से 31 मई तक भोपाल जिले के दो विकासखंडों के 18-18 ग्रामों में किसान रथ का भ्रमण किया गया । किसान रथ के भ्रमण के दौरान 36 गांवों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 168 किसानों को सूरजधारा योजना के अंतर्गत प्रदर्शन के लिए बीज वितरित किया गया एवं 77 मिटटी के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे गए । मिटटी परीक्षण के बाद कृषकों को उस खेत का स्वाइल हेल्थ कार्ड तैयार कर कृषकों को दिया जायेगा । किसान रथ के दौरान तकनीकी दल कृषकों को उन्नत कृषि के लिए तकनीकी जानकारियां भी दे रहे हैं । कृषि क्रांति रथ का स्वागत फूल मालाओं के स्थान पर अन्न से किया जा रहा है । इस अन्न को पोषण आहार के रूप में आंगनवाड़ियों को भेंट स्वरूप दिया जा रहा है ।
भोपाल. कृषि महोत्सव के अंतर्गत 25 मई से 31 मई तक भोपाल जिले के दो विकासखंडों के 18-18 ग्रामों में किसान रथ का भ्रमण किया गया । किसान रथ के भ्रमण के दौरान 36 गांवों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 168 किसानों को सूरजधारा योजना के अंतर्गत प्रदर्शन के लिए बीज वितरित किया गया एवं 77 मिटटी के नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे गए । मिटटी परीक्षण के बाद कृषकों को उस खेत का स्वाइल हेल्थ कार्ड तैयार कर कृषकों को दिया जायेगा । किसान रथ के दौरान तकनीकी दल कृषकों को उन्नत कृषि के लिए तकनीकी जानकारियां भी दे रहे हैं । कृषि क्रांति रथ का स्वागत फूल मालाओं के स्थान पर अन्न से किया जा रहा है । इस अन्न को पोषण आहार के रूप में आंगनवाड़ियों को भेंट स्वरूप दिया जा रहा है ।