Toc News @ Bhopal
भोपाल : नगरीय निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन-पत्र वापसी के बाद महापौर पद के लिए 10, अध्यक्ष के लिए 40 और पार्षद के लिए 965 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिक निगम उज्जैन और मुरैना में महापौर पद के लिये 5-5 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका परिषद् विदिशा में 5, सारंगपुर में 4 और हरदा में 2 अभ्यर्थी है। नगर परिषद धुवारा में 4, लाँजी में 7, कोटर में 5, चाकघाट में 7, सुवासरा में 3 और भैंसदेही में 3 अभ्यर्थी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।
नगर पालिक निगम उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी से मीना जोनवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कविता, बहुजन समाज पार्टी से रामकन्या और भावना विश्वप्रेमी तथा अनीता हिंडोलिया निर्दलीय अभ्यर्थी है। मुरैना में भारतीय जनता पार्टी से अशोक अर्गल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजेन्द्र प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से राकेश कुमार और शोभाराम बाल्मीक एवं प्रेमवती निर्दलीय अभ्यर्थी हैं। मतदान 12 अगस्त को सुबह 7 से 5 बजे तक होगा। मतगणना 16 अगस्त को होगी।
भोपाल : नगरीय निकाय निर्वाचन में नाम निर्देशन-पत्र वापसी के बाद महापौर पद के लिए 10, अध्यक्ष के लिए 40 और पार्षद के लिए 965 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिक निगम उज्जैन और मुरैना में महापौर पद के लिये 5-5 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका परिषद् विदिशा में 5, सारंगपुर में 4 और हरदा में 2 अभ्यर्थी है। नगर परिषद धुवारा में 4, लाँजी में 7, कोटर में 5, चाकघाट में 7, सुवासरा में 3 और भैंसदेही में 3 अभ्यर्थी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।
नगर पालिक निगम उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी से मीना जोनवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कविता, बहुजन समाज पार्टी से रामकन्या और भावना विश्वप्रेमी तथा अनीता हिंडोलिया निर्दलीय अभ्यर्थी है। मुरैना में भारतीय जनता पार्टी से अशोक अर्गल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजेन्द्र प्रसाद, बहुजन समाज पार्टी से राकेश कुमार और शोभाराम बाल्मीक एवं प्रेमवती निर्दलीय अभ्यर्थी हैं। मतदान 12 अगस्त को सुबह 7 से 5 बजे तक होगा। मतगणना 16 अगस्त को होगी।