Toc News
चिचोली। बैतूल-इंदौर एनएच 59 ए पर चिचोली थानांतर्गत टांडर जोड़ के पास कार में सवार चार लोगों ने पुलिस एवं पत्रकार बनकर एक ड्रायवर को लूटने की घटना को अंजाम दिया। घटना रविवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। लुटेरों के चंगुल से छूटने के बाद पीडि़त की सुझबूझ से टिमरनी पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर चिटगांव टोल बेरियर पर कार में सवार चारों लुटेरों को दबोच लिया। टिमरनी पुलिस की सूचना पर सोमवार को चिचोली पुलिस आरोपियों को लेकर आयी। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, 8 एटीएम, 6 पर्स, दो घड़ी एवं ढ़ाई हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसके कंस्ट्रक्शन कंपनी का ड्रायवर राजू बचले अपने साथी संतोष के साथ रविवार रात्रि करीब 8 बजे बैतूल-इंदौर मार्ग पर पाटाखेड़ा जोड़ पर खड़ा था। दोनों टांडा जोड़ जाने वाले थे। बताया जाता है कि उसी दौरान चिचोली की ओर से आ रही मारुति कार वहां आकर रूकी। कार में सवार लोगों ने हरदा का रास्ता पूछा। तभी राजू ने उनसे लिफ्ट मांगी। वे राजू को कार में बैठाकर ले गए।
राजू बचले ने बताया कि कार अभी थोड़ी दूर ही चली थी तभी कार में सवार चार में से एक व्यक्ति ने कट्टा अड़ाकर कहा कि हम पुलिस वाले हैं तू बदमाश लग रहा है। तेरी तलाशी लेंगे। एक व्यक्ति ने आईकार्ड दिखाकर स्वयं को पत्रकार बताया जबकि एक व्यक्ति ने पुलिसवर्दी में फोटो दिखाकर स्वयं को थानेदार बताया। राजू के मुताबिक चलती कार में बदमाशों ने उसके पर्स में रखे ढ़ाई हजार रुपए, घड़ी, मोबाइल, एटीएम कार्ड छीन लिए एवं चिरापाटला से तीन किमी. दूर उसे गाड़ी से उतार दिया।
लूट का शिकार होने के बाद भी विचलित हुए बिना राजू पीछे से आ रही गामा जीप में बैठकर शंकर ढाबा पहुंचा। वहां मिले बबलू फोटोग्राफर को उसने घटनाक्रम की जानकारी दी। बबलू ने इसकी सूचना टेमागांव पुलिस चौकी में दी। बताया जाता है कि बदमाशों ने टेमागांव चौकी के पुलिसकर्मियों को भी चकमा दे दिया। सूचना मिलने पर टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर चिटगांव टोल नाके पर कार सवार चारों बदमाशों को दबोच लिया।
टिमरनी पुलिस ने मिली सूचना के बाद सोमवार सुबह चिचोली पुलिस चारों आरोपियों को लेकर चिचोली ले आयी। चिचोली पुलिस ने ड्रायवर को लूटने वाले चारों आरोपियों धनसिंह पिता परमानंद रघुवंशी, दीपक पिता प्रेमपुरी गोस्वामी, उपेंद्र पिता प्रेमपुरी गोस्वामी एवं शिवम पिता रामनाथ पटेल निवासी शोभापुर पिपरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
चिचोली। बैतूल-इंदौर एनएच 59 ए पर चिचोली थानांतर्गत टांडर जोड़ के पास कार में सवार चार लोगों ने पुलिस एवं पत्रकार बनकर एक ड्रायवर को लूटने की घटना को अंजाम दिया। घटना रविवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। लुटेरों के चंगुल से छूटने के बाद पीडि़त की सुझबूझ से टिमरनी पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर चिटगांव टोल बेरियर पर कार में सवार चारों लुटेरों को दबोच लिया। टिमरनी पुलिस की सूचना पर सोमवार को चिचोली पुलिस आरोपियों को लेकर आयी। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, 8 एटीएम, 6 पर्स, दो घड़ी एवं ढ़ाई हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसके कंस्ट्रक्शन कंपनी का ड्रायवर राजू बचले अपने साथी संतोष के साथ रविवार रात्रि करीब 8 बजे बैतूल-इंदौर मार्ग पर पाटाखेड़ा जोड़ पर खड़ा था। दोनों टांडा जोड़ जाने वाले थे। बताया जाता है कि उसी दौरान चिचोली की ओर से आ रही मारुति कार वहां आकर रूकी। कार में सवार लोगों ने हरदा का रास्ता पूछा। तभी राजू ने उनसे लिफ्ट मांगी। वे राजू को कार में बैठाकर ले गए।
राजू बचले ने बताया कि कार अभी थोड़ी दूर ही चली थी तभी कार में सवार चार में से एक व्यक्ति ने कट्टा अड़ाकर कहा कि हम पुलिस वाले हैं तू बदमाश लग रहा है। तेरी तलाशी लेंगे। एक व्यक्ति ने आईकार्ड दिखाकर स्वयं को पत्रकार बताया जबकि एक व्यक्ति ने पुलिसवर्दी में फोटो दिखाकर स्वयं को थानेदार बताया। राजू के मुताबिक चलती कार में बदमाशों ने उसके पर्स में रखे ढ़ाई हजार रुपए, घड़ी, मोबाइल, एटीएम कार्ड छीन लिए एवं चिरापाटला से तीन किमी. दूर उसे गाड़ी से उतार दिया।
लूट का शिकार होने के बाद भी विचलित हुए बिना राजू पीछे से आ रही गामा जीप में बैठकर शंकर ढाबा पहुंचा। वहां मिले बबलू फोटोग्राफर को उसने घटनाक्रम की जानकारी दी। बबलू ने इसकी सूचना टेमागांव पुलिस चौकी में दी। बताया जाता है कि बदमाशों ने टेमागांव चौकी के पुलिसकर्मियों को भी चकमा दे दिया। सूचना मिलने पर टिमरनी पुलिस ने घेराबंदी कर चिटगांव टोल नाके पर कार सवार चारों बदमाशों को दबोच लिया।
टिमरनी पुलिस ने मिली सूचना के बाद सोमवार सुबह चिचोली पुलिस चारों आरोपियों को लेकर चिचोली ले आयी। चिचोली पुलिस ने ड्रायवर को लूटने वाले चारों आरोपियों धनसिंह पिता परमानंद रघुवंशी, दीपक पिता प्रेमपुरी गोस्वामी, उपेंद्र पिता प्रेमपुरी गोस्वामी एवं शिवम पिता रामनाथ पटेल निवासी शोभापुर पिपरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।