Represent - toc news
गैजेट डेस्क: कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने नवरात्र के मौके पर मंगलवार से पांच दिन की बिग डिस्काउंट सेल शुरू की है। इनमें फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शामिल है। इस सेल से यूजर्स का फायदा होगा, लेकिन कितना? ये एक बड़ा सवाल बनकर सामने आ रहा है, क्योंकि पहले दिन से दी जाने वाली बिग सेल पर मिल रहे डिस्काउंट और प्रोडक्ट की कीमत में कई गड़बड़ी नजर आ रही है।
फ्लिपकार्ट पर आज का फेक डिस्काउंट :
फ्लिपकार्ट द्वारा बिग बिलियन डेज सेल के दूसरे दिन Pigeon Super 3L प्रेशर कुकर को 2,195 रुपए की MRP के साथ लिस्ट किया गया है। जबकि, ये प्रोडक्ट Pigeon की ऑफिशियल साइट पर सिर्फ 1,694 रुपए के साथ लिस्ट है। यानी यूजर्स को किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 निओ को 26,900 रुपए की सेलिंग प्राइस के साथ लिस्ट किया है। इस पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं है, लेकिन सैमसंग का स्मार्टफोन कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर 19,900 रुपए की कीतम के साथ लिस्ट है। यानी यूजर्स को किसी तरह का फायदा मिलना तो दूर की बात है, उसे फ्लिपकार्ट से ये स्मार्टफोन खरीदने पर 7,000 रुपए ज्यादा देने होंगे। हालांकि, ये फ्लिपकार्ट द्वारा दी जा रही बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा नहीं है। (इसका फोटा आगे की स्लाइड्स पर देखें।)
इतना ही नहीं, हमने इस स्मार्टफोन की तीन अलग-अलग कीमत दिखाई हैं, जो फ्लिपकार्ट से ली गई हैं। दरअसल, BuyHatke की मदद से वेबसाइट पर स्मार्टफोन की पुरानी कीमत को ट्रैक किया गया। जिसके रिजल्ट कुछ इस तरह थे...
तारीख कीमत
6 जुलाई, 2015 18,990 रुपए
10 सितंबर, 2015 23,500 रुपए
13 अक्टूबर, 2015 19,990 रुपए
अमेजन पर कल का फेक डिस्काउंट?
- दरअसल, अमेजन YU यूफोरिया स्मार्टफोन की MRP 7,999 रुपए दिखा रहा है।
- जबकि कंपनी ने इसे 6,999 रुपए में लॉन्च किया था।
- यानी अमेजन ने इसे 1,000 रुपए ज्यादा MRP के साथ लिस्ट किया।
- एक सप्ताह पहले ही YU ने अपने फोन की MRP 6,999 रुपए से घटाकर 6,499 रुपए कर दी। इसे आप ऑफिशियल साइट पर भी देख सकते हैं।
- जबकि अमेजन इसे 19% डिस्काउंट के साथ 6,499 रुपए में सेल कर रही है।
- यह यूफोरिया की ऑफिशियल कीमत है। लेकिन अमेजन बता रहा है कि वह आपको 1500 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है।
- यानी डिस्काउंट सवालों के घेरे में है।
फ्लिपकार्ट पर कल का फेक डिस्काउंट?
- बिग बिलियन डेज सेल में फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी टैब 4 T231 को 17,350 रुपए MRP के साथ लिस्ट किया है।
- फ्लिपकार्ट का दावा है कि इस टैब पर आपको 26% डिस्काउंट दे रही है।
- यानी इस टैब को 13,999 रुपए में परचेज किया जा सकता है।
- जबकि कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर इसकी MRP 12,900 रुपए है।
- यानी यहां भी यूजर्स को बताए जा रहे डिस्काउंट पर सवाल उठ रहे हैं.....
TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब
ई-कॉमर्स साइट्स पर फेक डिस्काउंट के पहले भी सामने आए हैं मामले
केस - 1
डिस्काउंट या बिग सेल के नाम पर कई ई-कॉमर्स साइट्स की चोरी पकड़ी जा चुकी है। इसी साल जून के महीने में फ्लिपकार्ट की ट्रिक भी सामने आई थी। उस वक्त इस साइट पर एक सैंडिल पेयर का MRP 799 रुपए था। यह 50% डिस्काउंट के साथ 399 रुपए में सेल हो रहा था। लेकिन कंपनी ने इस सैंडिल का जो फोटो लगाया था उस पर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्राइस 399 रुपए प्रिंट थी। यानी ये फेक डिस्काउंट था।
केस - 2
dainikbhaskar.com ने 4 जुलाई, 2015 को रीडर्स को बताया था कि सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। 9 दिन बाद जब इस साइट पर फिर से स्मार्टफोन की कीमत और डिस्काउंट को चेक किया गया, तो सब कुछ बदला हुआ नजर आया। दरअसल, स्नैपडील की साइट पर Samsung Galaxy S3 Neo की कीमत कुछ दिनों के अंतर से लगातार बदलती रही। कंपनी ने इस हैंडसेट की ऑफिशियल प्राइस 11,499 रुपए तय की थी, जबकि स्नैपडील ने इसे 14,999 रुपए और 31,500 रुपए के MRP पर लिस्ट कर रखा था। डिस्काउंट के बाद इसे 11,449 रुपए और 11,353 रुपए में बेचा जा रहा था।
डिस्काउंट फेक या रियल? कैसे पता लगाएं?
ई-कॉमर्स साइट्स का डिस्काउंट कितना सही है, इसका पता लगाना बेहद आसान है। इसके लिए यूजर्स को BuyHatke गूगल क्रोम एक्सटेंशन इन्स्टॉल करना होगा। यूजर्स गूगल पर BuyHatke टाइप करें और दूसरी लिंक (https://chrome.google.com) पर क्लिक करके उसे एड कर लें। इसके बाद, जब आप किसी ई-कॉमर्स साइट पर कोई प्रोडक्ट देखेंगे तो उसके ठीक नीचे ब्लू लाइन ट्रैकर आएगा। जो प्रोडक्ट की कीमत के पिछले कई रिजल्ट शो करता है। यानी वो बीते महीने कितने का था और अब कितने का है। साथ ही, ऊपर आ रहे ट्रैकर बार से प्राइस कम्पेयर भी कर सकते हैं
गैजेट डेस्क: कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने नवरात्र के मौके पर मंगलवार से पांच दिन की बिग डिस्काउंट सेल शुरू की है। इनमें फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शामिल है। इस सेल से यूजर्स का फायदा होगा, लेकिन कितना? ये एक बड़ा सवाल बनकर सामने आ रहा है, क्योंकि पहले दिन से दी जाने वाली बिग सेल पर मिल रहे डिस्काउंट और प्रोडक्ट की कीमत में कई गड़बड़ी नजर आ रही है।
फ्लिपकार्ट पर आज का फेक डिस्काउंट :
फ्लिपकार्ट द्वारा बिग बिलियन डेज सेल के दूसरे दिन Pigeon Super 3L प्रेशर कुकर को 2,195 रुपए की MRP के साथ लिस्ट किया गया है। जबकि, ये प्रोडक्ट Pigeon की ऑफिशियल साइट पर सिर्फ 1,694 रुपए के साथ लिस्ट है। यानी यूजर्स को किसी तरह का डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 निओ को 26,900 रुपए की सेलिंग प्राइस के साथ लिस्ट किया है। इस पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं है, लेकिन सैमसंग का स्मार्टफोन कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर 19,900 रुपए की कीतम के साथ लिस्ट है। यानी यूजर्स को किसी तरह का फायदा मिलना तो दूर की बात है, उसे फ्लिपकार्ट से ये स्मार्टफोन खरीदने पर 7,000 रुपए ज्यादा देने होंगे। हालांकि, ये फ्लिपकार्ट द्वारा दी जा रही बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा नहीं है। (इसका फोटा आगे की स्लाइड्स पर देखें।)
इतना ही नहीं, हमने इस स्मार्टफोन की तीन अलग-अलग कीमत दिखाई हैं, जो फ्लिपकार्ट से ली गई हैं। दरअसल, BuyHatke की मदद से वेबसाइट पर स्मार्टफोन की पुरानी कीमत को ट्रैक किया गया। जिसके रिजल्ट कुछ इस तरह थे...
तारीख कीमत
6 जुलाई, 2015 18,990 रुपए
10 सितंबर, 2015 23,500 रुपए
13 अक्टूबर, 2015 19,990 रुपए
अमेजन पर कल का फेक डिस्काउंट?
- दरअसल, अमेजन YU यूफोरिया स्मार्टफोन की MRP 7,999 रुपए दिखा रहा है।
- जबकि कंपनी ने इसे 6,999 रुपए में लॉन्च किया था।
- यानी अमेजन ने इसे 1,000 रुपए ज्यादा MRP के साथ लिस्ट किया।
- एक सप्ताह पहले ही YU ने अपने फोन की MRP 6,999 रुपए से घटाकर 6,499 रुपए कर दी। इसे आप ऑफिशियल साइट पर भी देख सकते हैं।
- जबकि अमेजन इसे 19% डिस्काउंट के साथ 6,499 रुपए में सेल कर रही है।
- यह यूफोरिया की ऑफिशियल कीमत है। लेकिन अमेजन बता रहा है कि वह आपको 1500 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है।
- यानी डिस्काउंट सवालों के घेरे में है।
फ्लिपकार्ट पर कल का फेक डिस्काउंट?
- बिग बिलियन डेज सेल में फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी टैब 4 T231 को 17,350 रुपए MRP के साथ लिस्ट किया है।
- फ्लिपकार्ट का दावा है कि इस टैब पर आपको 26% डिस्काउंट दे रही है।
- यानी इस टैब को 13,999 रुपए में परचेज किया जा सकता है।
- जबकि कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर इसकी MRP 12,900 रुपए है।
- यानी यहां भी यूजर्स को बताए जा रहे डिस्काउंट पर सवाल उठ रहे हैं.....
TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब
ई-कॉमर्स साइट्स पर फेक डिस्काउंट के पहले भी सामने आए हैं मामले
केस - 1
डिस्काउंट या बिग सेल के नाम पर कई ई-कॉमर्स साइट्स की चोरी पकड़ी जा चुकी है। इसी साल जून के महीने में फ्लिपकार्ट की ट्रिक भी सामने आई थी। उस वक्त इस साइट पर एक सैंडिल पेयर का MRP 799 रुपए था। यह 50% डिस्काउंट के साथ 399 रुपए में सेल हो रहा था। लेकिन कंपनी ने इस सैंडिल का जो फोटो लगाया था उस पर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्राइस 399 रुपए प्रिंट थी। यानी ये फेक डिस्काउंट था।
केस - 2
dainikbhaskar.com ने 4 जुलाई, 2015 को रीडर्स को बताया था कि सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। 9 दिन बाद जब इस साइट पर फिर से स्मार्टफोन की कीमत और डिस्काउंट को चेक किया गया, तो सब कुछ बदला हुआ नजर आया। दरअसल, स्नैपडील की साइट पर Samsung Galaxy S3 Neo की कीमत कुछ दिनों के अंतर से लगातार बदलती रही। कंपनी ने इस हैंडसेट की ऑफिशियल प्राइस 11,499 रुपए तय की थी, जबकि स्नैपडील ने इसे 14,999 रुपए और 31,500 रुपए के MRP पर लिस्ट कर रखा था। डिस्काउंट के बाद इसे 11,449 रुपए और 11,353 रुपए में बेचा जा रहा था।
डिस्काउंट फेक या रियल? कैसे पता लगाएं?
ई-कॉमर्स साइट्स का डिस्काउंट कितना सही है, इसका पता लगाना बेहद आसान है। इसके लिए यूजर्स को BuyHatke गूगल क्रोम एक्सटेंशन इन्स्टॉल करना होगा। यूजर्स गूगल पर BuyHatke टाइप करें और दूसरी लिंक (https://chrome.google.com) पर क्लिक करके उसे एड कर लें। इसके बाद, जब आप किसी ई-कॉमर्स साइट पर कोई प्रोडक्ट देखेंगे तो उसके ठीक नीचे ब्लू लाइन ट्रैकर आएगा। जो प्रोडक्ट की कीमत के पिछले कई रिजल्ट शो करता है। यानी वो बीते महीने कितने का था और अब कितने का है। साथ ही, ऊपर आ रहे ट्रैकर बार से प्राइस कम्पेयर भी कर सकते हैं