आईएनएस न्यूज़ नरसिंहपुर रिपोर्टर पप्पी राय।
नरसिंहपुर,गोटेगांव विधायक आजकल काफी चर्चाओं मैं है और अख़बार और न्यूज़ चैनलों मैं बहुत सुर्खियां बटोर रहे है मगर बात कुछ बनती हुई नही दिखाई दे रही बल्कि बड़े बड़े आरोपो मैं जकड़े नज़र आ रहे है विगत दिवस गोटेगांव तहसील के ग्राम गुर्रा निवासी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेलाराम ठाकुर ने विधायक गोटेगांव पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री,एसपी,कलेक्टर और भाजपा संगठन मैं लिखित शिकायत भेजी है।
आरोपो का आधार मोबाईल मैं विधायक जी की रिकॉर्डिंग को बताया है जिसमे भाजपा नेता और जिला मूल्यानकन एवम् सतर्कता समिति मैं मंडला संसद प्रतिनिधी जगदीश अहिरवार द्वारा प्रदान की गयी जिसमे गोटेगांव विधायक कह रहे है (ये बहुत बड़ा नेता है,इसे मिलकर हत्या कर निपटान होगा)।जगदीश अहिरवार द्वारा भी दिनाक 29 सितम्बर 2015 को विधायक कैलास जाटव ने कमरे मैं बंद कर गंदी गालिया और जान से मारने की धमकी दी और मोबाईल का कार्ड छीन लिया का आरोप लगाया,कार्ड मैं विधायक के साथ 7 रिकॉर्डिंग बताई गई हैं।शिकायत के बाद भी विधायक पर कोई कार्यवाही न होने का आरोप लगाया है।
विधायक गोटेगांव पर सुर्खियां अभी खत्म नही होती कुछ समय पूर्व लगभग चार माह पुरानी बात है पुलिस प्रशासन के एक एसडीओपी महोदय पर पुलिस के साथ साथ गांठकर खुद की हत्या का आरोप लगा चुके है।ताज़ा घटना क्रम की आपको जानकारी आईएनएस न्यूज़ ने कुछ समय पूर्व दी थी जिसमे गोटेगांव परमहंसजी रेस्ट हाउस आजकल विधायक निवास बना है किन नियमो और कंडीशन के साथ ये तो विधायक महोदय बताएँगे, बैसे रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस अंग्रेजी शासन से अधिकारीयों की आरामगाह रहे है।
विधायक जाटव विगत कई माह से दबाब बनाकर सारे नियमो को ताक पर रखकर गोटेगांव रेस्ट हॉउस को अपना निवास बनाये है।पीडब्लूडी वाले जानकारी लेने पर एसडीएम का नाम ले रहे है और एसडीएम दबाब बता रहे है ।बिना एंट्री और शुल्क के चार माह से दबंगई के साथ विधायक टिके हुए है बहरहाल भाजपा का शासन और प्रशासन का कांग्रेसीकरण होता प्रतीत हो रहा है ,कैसा दबाब और कैसी विधायक की कार्यशैली लोकतंत्र का यह कैसा चेहरा है ये तो जनता समझ रही है।आरोप और प्रत्यारोप की सच्चाई समय बताएगा
नरसिंहपुर,गोटेगांव विधायक आजकल काफी चर्चाओं मैं है और अख़बार और न्यूज़ चैनलों मैं बहुत सुर्खियां बटोर रहे है मगर बात कुछ बनती हुई नही दिखाई दे रही बल्कि बड़े बड़े आरोपो मैं जकड़े नज़र आ रहे है विगत दिवस गोटेगांव तहसील के ग्राम गुर्रा निवासी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मेलाराम ठाकुर ने विधायक गोटेगांव पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री,एसपी,कलेक्टर और भाजपा संगठन मैं लिखित शिकायत भेजी है।
आरोपो का आधार मोबाईल मैं विधायक जी की रिकॉर्डिंग को बताया है जिसमे भाजपा नेता और जिला मूल्यानकन एवम् सतर्कता समिति मैं मंडला संसद प्रतिनिधी जगदीश अहिरवार द्वारा प्रदान की गयी जिसमे गोटेगांव विधायक कह रहे है (ये बहुत बड़ा नेता है,इसे मिलकर हत्या कर निपटान होगा)।जगदीश अहिरवार द्वारा भी दिनाक 29 सितम्बर 2015 को विधायक कैलास जाटव ने कमरे मैं बंद कर गंदी गालिया और जान से मारने की धमकी दी और मोबाईल का कार्ड छीन लिया का आरोप लगाया,कार्ड मैं विधायक के साथ 7 रिकॉर्डिंग बताई गई हैं।शिकायत के बाद भी विधायक पर कोई कार्यवाही न होने का आरोप लगाया है।
विधायक गोटेगांव पर सुर्खियां अभी खत्म नही होती कुछ समय पूर्व लगभग चार माह पुरानी बात है पुलिस प्रशासन के एक एसडीओपी महोदय पर पुलिस के साथ साथ गांठकर खुद की हत्या का आरोप लगा चुके है।ताज़ा घटना क्रम की आपको जानकारी आईएनएस न्यूज़ ने कुछ समय पूर्व दी थी जिसमे गोटेगांव परमहंसजी रेस्ट हाउस आजकल विधायक निवास बना है किन नियमो और कंडीशन के साथ ये तो विधायक महोदय बताएँगे, बैसे रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस अंग्रेजी शासन से अधिकारीयों की आरामगाह रहे है।
विधायक जाटव विगत कई माह से दबाब बनाकर सारे नियमो को ताक पर रखकर गोटेगांव रेस्ट हॉउस को अपना निवास बनाये है।पीडब्लूडी वाले जानकारी लेने पर एसडीएम का नाम ले रहे है और एसडीएम दबाब बता रहे है ।बिना एंट्री और शुल्क के चार माह से दबंगई के साथ विधायक टिके हुए है बहरहाल भाजपा का शासन और प्रशासन का कांग्रेसीकरण होता प्रतीत हो रहा है ,कैसा दबाब और कैसी विधायक की कार्यशैली लोकतंत्र का यह कैसा चेहरा है ये तो जनता समझ रही है।आरोप और प्रत्यारोप की सच्चाई समय बताएगा