TOC NEWS
भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बागसेवनियां क्षेत्र में पुलिस बनकर लोगों के साथ लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल, पर्स एवं कागजात बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि क्राइम ब्रांच पुलिस ने योगेन्द्र कारपेंटर पिता रामलाल उम्र 30 साल निवासी 112 स्वर्ण कुंज कटारा हिल्स और सचिन पाटिल पिता भानू पाटिल उम्र 29 साल निवासी 148 शिवाजी का वाड़ा भानू सिंह के कुए के पास बरखेड़ा पठानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी योगेन्द्र प्राइवेट बैंक में गाडी फाइनेंस में एजेंट का कार्य करता है, और सचिन लहारपुर रोड पर चाय का ठेला लगाता है। आरोपी योगन्द्र की सचिन से पहचान 06 माह पूर्व गैस सिलेण्डर खरीदने के दौरान हुई थी, जिसमें योगन्द्र के द्वारा सचिन को सिलेण्डर बेचा गया था। एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने आगे बताया कि आरोपी योगन्द्र के द्वारा लूट को करने के लिये उसके द्वारा संदीप पाटिल की रैकी की गई और इस लूट को करने के लिये योगन्द्र ने सचिन को किराये पर हायर किया था। आरोपियों ने पिछली 25 अगस्त को लहारपुर इलाके के पास फर्जी पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये लुटरों से लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछतॉछ की जा रही है । पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को खुलासा हो सकता है।