TOC NEWS
देश के बड़े लॉ कालेजों से लॉ करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह जरूरी खबर है। दिसंबर में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2017 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गई है। जनवरी के पहले सप्ताह से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। यूजी और पीजी दोनों में ही होते हैं दाखिले
क्लैट के जरिए देश के 16 नेशनल लॉ कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में दाखिले होते हैं। एग्जाम के जरिए करीब 1200 सीटें भरी जाएंगी। मार्च तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी और फिर मई में नेशनल लेवल एग्जाम होंगे।
पटना को मिल सकती है जिम्मेदारी
क्लैट 2016 का आयोजन राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब ने कराई थी। इस बार इसकी जिम्मेदारी पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को मिल सकती है। हालांकि इसकी घोषणा भी दिसंबर माह में ही की जाएगी।