TOC NEWS @ Nov 01, 2016,
जयपुर। दुनिया में आये दिन अजीबो-गारिब किस्से सुनने को मिलते है जिन्हे सुनकर हम दंग रह जाते है । ऐसा ही एक किस्सा जयपुर के सवाई मानसिंग हॉस्पिटल में सुनने को मिला जिससे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। हॉस्पिटल में एक मरीज के शरीर की जांच के दौरान ऐसा मामला सामने आया जिसने हॉस्पिटल के डॅाक्टरों के होश उड़ा दिए।
हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग में एक युवक की जांच के दौरान डाक्टरों ने पाया कि युवक बाहर से पुरूष है और अंदर से वह पूरी तरह औरत है। स्त्री जननांग, बच्चेदानी, अंडाशय और फेलोपिन ट्यूब है डाक्टरों का कहना है कि चिकित्सा जर्नल्स में दुनियाभर में अब तक ऐसे सिर्फ चार ही मामले सामने आए हैं। एक ऐसा युवक जो 'स्त्री' भी और 'पुरूष' भी। इस युवक का इलाज सर्जरी विभाग की यूनिट-5 में डॉ. प्रभा ओम के निर्देशन में चल रहा है। डाक्टर ओम ने बताया कि जननांग में तकलीफ की शिकायत लेकर एक 18 वर्षीय युवक अस्तपताल में आया। बताया कि जांच में पता लगा उसके अंदर स्त्री जननांग, बच्चेदानी, अंडाशय और फेलोपिन ट्यूब है। डाक्टर ने बताया, स्त्री जननांग अंदर तक सीमित थे।
युवक के शरीर के अंदर के इन सभी अंगों को ऑपरेशन कर सफलता पूर्वक बाहर निकाल दिया। अब युवक सामान्य जीवन जी सकता है, लेकिन बच्चे पैदा नहीं कर सकता बताया कि चिकित्सा विज्ञान में इसे परसिस्टेंट म्यूलेरियन डक्ट सिंड्रोम कहते हैं। यह दुर्लभ बीमारी है। चार साल पहले दिल्ली के एम्स में ऐसा मामला देखने में आया था। यह सिर्फ पुरूषों में ही सामने आती है।