TOC NEWS
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट स्पिनर ब्रॉड हाग क्रिकेट से संन्यास और शादी टूटने के बाद वह आत्महत्या करने की सोचने लगे थे। यह खुलासा उन्होंने अपनी आत्मकथा “द रांग अन” में किया है। ऑस्ट्रेलिया की 2003 तथा 2007 विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य रहे हाग ने कहा कि उनके पास 2007-08 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के अलावा कोई चारा नहीं था, क्योंकि आंद्रिया से उनकी मैरिज टूटने की कगार पर थी।
उन्होंने बताया कि मैरिज टूटने के बाद अगले 3 वर्ष उन पर कितने भारी गुजरे जिसमें वे शराब पीने लगे थे। उन्होंने कहा कि मैंने समुद्र किनारे अपनी गाड़ी पार्क की तथा वॉक के लिए चला गया। मैंने समुद्र की ओर देखा तथा सोचा कि मैं इसमें कूद जाता हूं।
बच निकला तो ठीक है और नहीं आ सका तो बदकिस्मती। मैं किस्मत पर छोड़ने को तैयार था। मैंने 4 बार ऐसा सोचा, लेकिन कर नहीं सका। 2008 में हाग ने राष्ट्रीय टीम से संन्यास ले लिया था। उसके बाद अपनी मैरिज लाइफ को ठीक करने में लग गए पर कुछ व्यक्तिगत कारणों से उनका अवसाद काफी बढ़ गया। अपनी किताब के एक अध्याय “द कोलैप्स” में उन्होंने क्रिकेट से अनचाहे संन्यास को लेकर काफी दुखी होने के बारे में भी कहा है।
इसके बाद ब्रॉड हाग करीब एक वर्ष तक क्रिकेट न देखने का भी फैसला किया और खुद को क्रिकेट से दूर रखा। इस सब के बाद 2011-12 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले बिग बैश लीग में खेला और इसके बाद तीन महीने बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में भी जगह मिली।
ब्रॉड हाग स्कॉर्चर्स के लिए 5 सीजन खेले तथा 46 विकेट हासिल किए। 45 वर्षीय हाग इस साल बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलेंगे।