प्रशासन के जिम्मैदार अधिकारीयो की नाक के नीचे खुलेआम हो रही बिजली की चोरी
TOC NEWS
आगर (मालवा) // सुसनेर से गिरिराज बंजारिया की रिपोर्ट
सुसनेर. आगर मालवा सुसनेर क्षैत्र के उपभौक्ताओ से बिजली के बकाया बिलो की वसूली करने के लिए विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार है। विद्युत वितरण कम्पनी समय पर अपना बकाया जमा नही करा सकने वाले उपभौक्ताओ के साथ जबरदस्ती कर उनकी सम्पत्ति कुर्क कर रही है। वही दुसरी और शासकीय विभाग के द्वारा प्रशासन के जिम्मैदार अधिकारीयो की नाक के नीचे से खुलेआम बिजली की चाेरी की जा रही है। जिसकी और किसी का ध्यान नही है।
नगर के नवीन बस स्टैण्ड के समीप बने तलाब से मोटर द्वारा तहसील रोड पर बिछी पाइप लाइन में पानी पहुचाने के लिए उपयोग की जाने वाली बिजली इसी मार्ग से गुजर रहे विद्युत ताराे पर तार डालकर चोरी की जा रही है। और यह चोरी भी नगरीय क्षैत्र की व्यवस्थाओ की जिम्मैदारी सम्भालने वाले शासकीय विभाग के द्वारा की जा रही है। और यही वजह है कि इस चोरी पर अभी तक किसी ने नियंत्रण कर कारवाई करने का प्रयास तक नही किया। और नही विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारीयो ने इस और ध्यान दिया है।
उल्लेखनीय है कि नवीन बस स्टैण्ड से होकर जाने वाले इस तहसील रोड पर एसडीएम कार्यालय, जनपद पंचायत सहीत कई प्रशासनिक अधिकारीयो के कार्यालय और निवास है। और प्रतिदिन दिन में कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारीयो व इन प्रशासनिक अधिकारीयो का यहा से आना जाना होता है। किन्तु किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नही लिया।
जब नगर के मध्य खुलेआम शासन के जिम्मैदार विभाग ही इस कार्य को अंजाम दे रहे है तो अन्य जगह क्या हालात होगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। विद्युत विभाग भी इन चोरीयो को रोक नही पा रहा है। बल्कि भुगतान कर बिजली का उपयोग करने वाले आमजनो को भुगतान में देरी होने पर वसूली के नाम पर परेशान कर रहा है।