TOC NEWS
ठाणे । भले ही ठाणे महानगरपालिका के महापौर व उपमहापौर पद पर संख्या बल के हिसाब से शिवसेना उम्मीदवार जीत जाएगा परंतु बीजेपी ने `तु डाल-डाल, मैं पात-पात' वाली कहावत चरितार्थ करते हुए अपने उम्मीदवार उतारकर शिवसेना को टशन देने का काम किया है। इससे ये लग रहा है कि अब शिवसेना-बीजेपी के बीच सुलह की संभावना कम ही बची है।
बता दें कि आगामी ६ मार्च को ठाणे मनपा का महापौर और उपमहापौर पद का चुनाव होना है। हाल ही में हुए मनपा की १३१ सीटों के चुनाव में शिवसेना को सर्वाधिक ६७ सीटें मिली है और वो बिना किसी सहयोग के मनपा में अपनी सत्ता कायम रखेगी। शिवसेना ने महापौर पद के लिए मीनाक्षी शिंदे तथा उपमहापौर पद के लिए रमाकांत मढ़वी को चुनाव मैदान में उतारा है।
वहीं बीजेपी ने महापौर पद के लिए आशा देवी शेरबहादुर सिंह तथा उपमहापौर पद के लिए मुकेश मोकाशी को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दें कि ठाणे मनपा की १३१ सीटों के चुनाव में शिवसेना को ६७, बीजेपी को २३, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को ३४, कांग्रेस को ३, एमआयएम को २ तथा निर्दलिय को २ सीटें मिली है।
अगर शिवसेना को छोड़ अन्य सभी पार्टियां व निर्दलियों को मिला दें तो भी बीजेपी का महापौर और उपमहापौर निर्वाचित नहीं हो पाएगा। लेकिन इन सब बातों को जानते हुए भी बीजेपी द्वारा अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारना शिवसेना को टशन देना बताया जा रहा है।
धमाल खबरे पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें