TOC NEWS
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. बुधवार को यूपी के महाराजगंज की रैली में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब पीएम मोदी ने राहुल के ‘नारियल जूस’ वाले बयान का मजाक उड़ाया. पीएम मोदी के इस बोल के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल ने ऐसा कहा ही नहीं है. राहुल ने नारियल की जगह पाइन एप्पल जूस का जिक्र किया था. मोदी गलत बयान देकर लोगों से झूठ बोलने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सच को बताने के लिए मोदी और राहुल के स्पीच का एक वीडियो भी शेयर किया है.
मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता बड़े कमाल के हैं. हम प्रार्थना करेंगे कि उन्हें लंबी उम्र मिले. मणिपुर में उन्होंने मंगलवार को कहा कि अब वह मणिपुर से नारियल का जूस निकाल कर इंगलैंड में बेचेंगे. गरीब से गरीब बच्चे को भी पता होगा कि नारियल का तो पानी होता है, जूस नहीं. नारियल केरल में होता है और वह कहते हैं कि मणिपुर में नारियल का जूस निकलेगा. अब कांग्रेस के पास ऐसे नये होनहार लोग हैं. बताइए, इनसे आपको कौन बचायेगा.'
मणिपुर में आखिर राहुल ने कहा क्या?
दरअसल 28 फरवरी को राहुल गांधी ने मणिपुर में एक रैली की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि यहां के मुख्यमंत्री अमेरिका जाएं. अमेरिका में एक शॉल खरीदें और उस शॉल में लिखा हो मेड इन मणिपुर.... इस काम को बढ़ाने के लिए हैंडीक्रॉफ्ट के काम करने वालों को आगे बढाना होगा. यहां आप नीबू उगाते हो...नारंगी उगाते हो...पाइन एप्पल उगाते हो.... राहुल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि कोई लंदन जाए और वहां लंदन में पाइन एप्पल का जूस पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर.... कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदीजी,थोडा तो जिम्मेवार बनिये.. आपके झूठ का जूस सेंटर ज्यादा दिन नहीं चलने वाला... उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं.. मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जाने!