TOC NEWS
बॉक्स आॅफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही डॉ. एमएसजी की कॉमेडी फिल्म ‘जट्टू इंजीनियर’ महज 12 दिन में ही बॉक्स आॅफिस पर 190 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अभी भी कमाई का सिलसिला लगातार जारी है।
बता दें जालंधर में ही इस जट्टू इंजीनियर फिल्म के एक दिन में 28 शो चल रहे है, वो भी हाउसफुल। यानि की रिलीजिंग के 12 दिन बाद भी फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में हाऊसफुल चल रही है। अब भी फैंस में फिल्म को लेकर इस कदर जुनून बरकरार है कि उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक लगभग सभी जगह शो हाऊसफुल चल रहे हैं। फिल्म में जिस तरह से ग्रामीण विकास का अद्भुत व ऐतिहासिक संदेश दिया गया है, उससे प्रेरित होकर ग्राम पंचायतें व ग्रामीण गांवों को सुधारने का संकल्प ले रहे हैं।
बड़े पर्दे पर फिल्म के हिट होने का अंदाजा तो देशभर में रोजाना चल रहे हाऊसफुल शो से लगाया जा सकता है। सिनेमाघरों में सुबह उमड़ने वाली भीड़ देर सांय तक देखी जा सकती है। फिल्म को लेकर हर वर्ग में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
क्या बच्चे, क्या जवान, क्या वृद्ध और यहां तक कि घरेलू महिलाओं में भी फिल्म की दीवानगी देखते ही बन रही है। फिल्म को जहां पंच-सरपंचों व किसानों ने काफी पसंद किया है वहीं विद्यार्थी, डॉक्टर, अध्यापक, मजदूर, कामगार, वकील, अधिकारी व पत्रकार समेत सभी वर्गों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है।
गौरतलब है कि इस फिल्म के द्वारा समाज में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे है।