TOC NEW
इंटेक्स ने मंगलवार को भारत में पहला 4G इनेबल VoLTE फीचर फोन टर्बो+ 4G भारत में लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स ने इस फोन का ऐलान मुकेश अंबानी द्वारा जियोफोन का ऐलान किए जाने के बाद किया है।
यह फोन कम्पनी की नवरत्न सीरीज के तहत आया है। इस सीरीज में 8 दूसरे फोन मॉडल भी हैं जिनकी कीमत 700 रु से लेकर 1500 रु तक के बीच है।इंटेक्स टर्बो+ 4G में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। यह KaiOS सॉफ्टवेयर पर रन करता है। इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
4G पर चलने वाले इस फोन में 2MP बैक कैमरा और VGA फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में 2000mAh बैटरी भी है। इंटेक्स टर्बो+ 4G के अलावा इंटेक्स ने 3 फीचर फोन ECO सीरीज में उतारे हैं। ये हैं ECO 102+, ECO 106+, ECO सेल्फी। तीनों में 1.8 इंच का डिस्प्ले, 800mAh से 1800mAh तक की बैटरी, मल्टि लैंग्वेज सपॉर्ट, कैमरा और GPRS है।
टर्बो सीरीज में इंटेक्स ने दो नए फीचर फोन भी लॉन्च किए हैं। इनका नाम टर्बो शाइन और टर्बो सेल्फी 18 है जिनमें 2.4 इंच का डिस्प्ले है। टर्बो शाइन 22 इंडियन लैंग्वेज, 1400mAh बैटरी, वायरलेस एफएम और 32GB तक एक्सपैंडेबल मेमरी के साथ आता है। वहीं, टर्बो सेल्फी 18 में 1800mAh बैटरी और फ्रंट और बैक पर कैमरे भी हैं।
अल्ट्रा सीरीज में इंटेक्स अल्ट्रा 2400+ और अल्ट्रा सेल्फी फीचर फोन लेकर आया है। इनके डिस्प्ले क्रमशः 2.4 इंच और 2.8 इंच के हैं। इन फोनों में 2400mAh और 3000mAh की बैटरियां हैंइसके अलावा इंटेक्स ने लायन्स G10 फीचर फोन भी उतारा जिसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले, कैमरा, 1450mAh बैटरी कपैसिटी और 64GB तक की एक्सपैंडेबल मेमरी भी दी है।