उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव गैंगरेप कांड में सीबीआई ने आज मामले की स्टेटस रिपोर्ट इलाहाबाद हाई कोर्ट को सौंपी दी है। इस मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह संगेर मुख्य आरोपी हैं।
सीबीआई ने जस्टिस डीबी भौसले और जस्टिस सुनीत कुमार की खंडपीठ को सील बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के साथ मामले को लखनऊ ट्रांसफर करने की गुजारिश की है।
अदालती निगरानी में मामले की सुनवाई के लिए वरिष्ठ वकील गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी की याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सीबीआई को 2 मई तक मामले की स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था।
इस बीच एक याचिका पीड़िता की मां की ओर से भी दायर की गई, जिसमें पिंटू सिंह के खिलाफ जांच कराने की मांग की है। बता दें कि पिंटू ने ही पीड़ित लड़की के पिता के खिलाफ आर्म एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी।