TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, अनूपपुर // राम मनोहर सिंह 95849 33114
अनूपपुर . राजेन्द्र ग्राम थाना अंतर्गत ग्राम शिवरीचंदास के पास ओवरलोड ऑटो क्रमांक MP65 R05013 के पलटने से सवारियों को आईं गम्भीर चोटें, खबर लगी है कि ऑटो सवारी लेकर नवगवां से राजेन्द्रग्राम आ रही थी.
इस ऑटो में 15 से 20 सवारियां बैठी हुई थीं।ऑटो ओवरलोड होने कि वजह से हादसे का शिकार हो गई,ऑटो में सवार लोगों को गम्भीर चोटें आई है,किसी के हाथ तो किसी के पैर टूटने कि खबर है,घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया है।
गम्भीर घायलों में -
राजकुमारी पति राजू सिंह को गम्भीर चोट लगी है,चिंता प्रसाद मेहरा पिता जियालाल हाथ टूटा हैं,लाल सिंह पिता राममिलन के सर पर गम्भीर चोट लगी है,लक्ष्मी पिता पच्चू अगरिया, सन्तोष प्रसाद पिता मोलाई प्रसाद,को पीठ में गंभीर चोटें आईं हैं,मीना बाई पति कृष्णलाल भी गम्भीर रूप से घायल हैं, ये सभी नवगंवा निवासी हैं, सांथ ही बेलडोंगरी निवासी राजेन्द्र सिंह पिता दरवारी सिंह को भी चोटें आई हैं।एवं तेजभान पिता दुलवा प्रसाद का पैर फैक्चर होना पाया गया जिसे जिला अस्पताल अनूपपुर रिफर कर दिया गया
प्रायः देखा गया है कि राजेन्द्रग्राम थाना के सामने से ओवर लोड सवारी गाड़ियों का आना जाना दिन भर लगा रहता है,जो गाड़ी ओवर लोड होती है बकायदा पुलिस को हप्ता दिया जाता है ,जिससे ऑटो एवं सवारी गाड़ियों का बेधड़क आना जाना होता रहता है।
100 डायल नही पहुंची मौके पर
प्रायः देखा गया है कि राजेन्द्रग्राम थाना के सामने से ओवर लोड सवारी गाड़ियों का आना जाना दिन भर लगा रहता है,जो गाड़ी ओवर लोड होती है बकायदा पुलिस को हप्ता दिया जाता है ,जिससे ऑटो एवं सवारी गाड़ियों का बेधड़क आना जाना होता रहता है।
100 डायल नही पहुंची मौके पर
आज शिवरीचदास के पास ऑटो पलटने कि जैसे ही खबर गांव वालों को लगी वैसे ही 100 डायल को फोन किया गया किन्तु 100 डायल मौके पर नही पहुंची घायलों को और उनके सान्थियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।