साईंखेड़ा : 102 वे सप्ताह में कल्पतरू अभियान वृक्षारोपण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
साईंखेड़ा. कल्पतरू अभियान परिवार द्वारा नगर साईंखेड़ा में अनवरत रूप से विगत 2 वर्षों से वृक्षारोपण प्रति शनिवार किया जाता है। आज 102 वे सप्ताह में नगर के गजेंद्र चौकसे, सुरेंद्र कुमार तोमर, विकास शर्मा, अजय चौरसिया, यीशु दीक्षित एवं पंडित अभिषेक बौहरे बारछि बालों ने अपने अपने जन्म उत्सव पर नरहरी आनंद सरोवर तट पर कल्पतरू अभियान में आकर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र तोमर ने अपने उद्गार में कल्पतरु अभियान द्वारा किए जा रहे पर्यावरण एवं नगर सौंदर्यीकरण मैं कल्पतरू अभियान की महत्व उपयोगिता और सार्थकता के साथ साथ निरंतरता अनियमितता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर गजेंद्र चौक से द्वारा नगर मैं कल्पतरू द्वारा किए जा रहे कार्यों और सकारात्मक सोच पर अपने विचार केंद्रित किए इस अवसर पर कल्पतरू पर नेता द्वारा पंडित राम गुलाम दीक्षित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मूर्ति शहीद शहीद स्मारक पर स्थापित किए जाने हेतु संकल्प लिया और 25 जनवरी 2019 को शहीद स्मारक पर पंडित शहीद रामगुलाम जी की पिक्चर की मूर्ति का अनावरण का समय भी निर्धारित किया
इस अवसर पर नगर वासियों द्वारा पूर्ण सहयोग किए जाने का संकल्प लिया कल्पतरू अभियान का द्वितीय वार्षिक उत्सव 12 जनवरी 2019 दिन शनिवार को स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया है जिसके अंतर्गत अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सुनीता पटेल की अध्यक्षता एवं श्री देवेंद्र पटेल विधायक बरेली उदयपुरा के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न होगा
आज कल्पतरू वृक्षारोपण के अवसर पर सैकड़ों व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिनमें से कुछ प्रमुख नागरिक पंडित प्रफुल्ल दीक्षित कीरत सिंह पटेल विकास अग्रवाल नीरज श्रीवास्तव भानु प्रताप राजपूत रामबाबू राजपूत ठाकुर देवेंद्र सिंह अश्विनी चौहान श्रीकांत गौरव गोला चौक से पंडित अंकित बरडिया दीपक अग्रवाल एमेल पटेल के अलावा स्वामी विद्यानंद आइडियल पब्लिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।