भारत ने पुलवामा हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला कर दिया है। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान के होश उड़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर उसे सबक सिखाया है।
भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम गिराकर नेस्तनाबूद कर दिया है।
मीडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने पाकिस्तान में अंदर तक स्ट्राइक किए। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भी वायुसेना के विमानों ने एक टारगेट को ध्वस्त किया।
एनएसए अजित डोवाल ने मंगलवार सुबह पीएम मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री के आवासा 7 लोक कल्याण मार्ग में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में मौजूद रहे।