ढीमरखेड़ा : पेयजल की समस्यायों से जूझ रहे हैं अंतर्वेद गनयारी के ग्रामीण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी - ढीमरखेड़ा- तहसील क्षेत्र से लगे 12 किलोमीटर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंतरवेद गनयारी में जल संकट से घिरे हुए ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए कहा गया कि शासन ने सुविधा तो कराई लेकिन आज तक सुविधाएं का लाभ नहीं मिला है।
पेयजल सुविधा के लिए लगभग 15 माह पूर्व पानी टंकी का निर्माण किया गया एवं बोर भी खुदवाया गया व दो माह पहले लगभग 500 मीटर में पाईप लाईन भी बिछाई गई परंतु आज भी ग्रामीणों को एक लोटा पानी के लिए दर दर की ठोकरें खाने पड़ती है । ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यहां पर अनुमानित 5000 हजार जनसंख्या के आबादी वाली पंचायत है यदि हम ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए नहीं ध्यान दिया गया तो हम अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कटनी को शिकायत करेंगे।
उपस्थित ग्रामीण श्याम लोधी करताल लोधी राजा लोधी शिव प्रसाद दुबे हीरालाल लोधी महेंद्र प्रसाद रोहित लोधी सतीश लोधी रामगिर सुशील गिरी मदन लाल अखिलेश रवि लोधी गनेश महादेव विजय विश्वकर्मा केशलाल गोविंद संतोष पटेल भजन पटेल चंद्रभान पटेल सुग्रीव पटेल जय प्रकाश लोधी सुरेंद्र लोधी अन्य लोग रहे ग्रामीणों ने यह भी कहा अनदेखी करते हैं पीएच विभाग के अधिकारी कर्मचारी जबकि मार्च से ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-पानी की तबाही हो जाती है थोड़ी सी कमी के कारण ग्रामीणों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना
पी एच ई उपयंत्री
बी. पी.चक्रवर्ती ने कहा कि दो पार्ट में काम होना था जो कि हो चुका है कुछ कार्य जो बाकी है शीघ्र हो जायेगा क्योंकि आडर हो चुका है।