जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
जशपुर जिले के 11 युवकों को केरला में बंधक बनाकर रखे जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा बीते 3 जनवरी को विद्यासागर नामक के स्थानीय आदमी के द्वारा इन युवकों को कुनकुरी के आसपास बोरिंग गाड़ी में काम करने का झांसा देकर उन्हें उनके घर सोनकयारी से कुनकुरी बुलाया और उन्हें लेकर केरला चला गया है।
बोरिंग कम्पनी के मालिक के चंगुल में फंसे युवक रविकुमार ने ANI NEWS INDIA से फोन पर अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उनके साथ सोनकयारी और आस पास के 11 लोग थे
जो साथ मे केरल आये थे उन्हें कुनकुरी और आस पास के क्षेत्र में काम करने बोलकड कुनकुरी लाया गया था लेकिन उन्हें केरल ले आया गया और वे पिछले जनवरी से केरल में बोरिंग कम्पनी में मजदूरी कर रहे हैं।रवि ने बताया कि वह दो भाई है ।उसके माता पिता काबहुत पहले देहांत हो गया ।
उनके घर मे केवल उसकी भाभी है । दोनो भाई केरला में है ।घर में खाने तक का अनाज नही है और कम्पनी का मालिक न तो उन्हें पैसे दे रहा है न छुट्टी ।रवि ने बताया कि मालिक ने उसे यह कह दिया कि छुट्टी चाहिए तो पैसे नही मिलेंगे और 6 माह काम किये बगैर पैसे देने का नियम नही है।
उसने कम्पनी के चंगुल से छुटकारा देने की गुहार लगाते हुए कहा कि हमे किसी तरह से इनके चंगुल से मुक्त कराया जाय।
जशपुर जिले के 11 युवकों को केरला में बंधक बनाकर रखे जाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा बीते 3 जनवरी को विद्यासागर नामक के स्थानीय आदमी के द्वारा इन युवकों को कुनकुरी के आसपास बोरिंग गाड़ी में काम करने का झांसा देकर उन्हें उनके घर सोनकयारी से कुनकुरी बुलाया और उन्हें लेकर केरला चला गया है।
बोरिंग कम्पनी के मालिक के चंगुल में फंसे युवक रविकुमार ने ANI NEWS INDIA से फोन पर अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि उनके साथ सोनकयारी और आस पास के 11 लोग थे
जो साथ मे केरल आये थे उन्हें कुनकुरी और आस पास के क्षेत्र में काम करने बोलकड कुनकुरी लाया गया था लेकिन उन्हें केरल ले आया गया और वे पिछले जनवरी से केरल में बोरिंग कम्पनी में मजदूरी कर रहे हैं।रवि ने बताया कि वह दो भाई है ।उसके माता पिता काबहुत पहले देहांत हो गया ।
उनके घर मे केवल उसकी भाभी है । दोनो भाई केरला में है ।घर में खाने तक का अनाज नही है और कम्पनी का मालिक न तो उन्हें पैसे दे रहा है न छुट्टी ।रवि ने बताया कि मालिक ने उसे यह कह दिया कि छुट्टी चाहिए तो पैसे नही मिलेंगे और 6 माह काम किये बगैर पैसे देने का नियम नही है।
उसने कम्पनी के चंगुल से छुटकारा देने की गुहार लगाते हुए कहा कि हमे किसी तरह से इनके चंगुल से मुक्त कराया जाय।