बैतूल : मई दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल । 1 मई मजदूर दिवस पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की संभागीय व जिला इकाई ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर बैतूल को सौंपा है।
ज्ञापन में पत्रकार भवन भोपाल की लीज डीड बहाल करने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पत्रकार आवास खाली करवाने बार-बार नोटिस न दिए जाने, त्रिपक्षीय वार्ता कमेटी का गठन करने, श्रम विभाग के सहयोग से कमेटियां बनाने, संभाग व जिला स्तर पर प्रकोष्ठ बनाने बेगारी प्रथा पर रोक लगाने, डेस्क पर कार्यरत श्रमजीवी पत्रकारों को अधिमान्यता दिए जाने,
श्रद्धा निधि का लाभ दिए जाने, बिना समिति की अनुशंसा पर अधिमान्यता कार्ड न बनाए जाने, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग का गठन करने, तहसील स्तर पर सूचना सहायक नियुक्त करने, तहसील स्तर पर अधिमान्यता जिला जनसंपर्क अधिकारी की ही अनुशंसा पर दिए जाने, राज्य के अधिमान्य पत्रकारों को अन्य प्रांत के अधिमान्य पत्रकारों की तरह सुविधा उपलब्ध कराए जाने, राज्य सरकार के विश्राम भवनों पर रुकने की सुविधा प्रदान करने, टोल नाकों पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्य को मान्यता दिए जाने,
आवास समितियां बनाए जाने तथा पत्रकार भवन के लिए जमीन दिए जाने, श्रमजीवी पत्रकारों के संगठनों से संख्या के आधार पर समितियों सदस्यों को लिए जाने, समाचार पत्रों तथा पत्रकारों को जीएसटी से मुक्त रखने, लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की विज्ञापन नीति पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा कथित पत्रकार संगठनों द्वारा अधिमान्य शब्द का दुरुपयोग रोकने जैसे बिंदुओं को शामिल किया गया है।
ज्ञापन सौंपते समय मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ क संभागीय अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान, संभागीय सचिव रंजीत सिंह,संभागीय उपाध्यक्ष विशाल बतरा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष शेख शब्बीर, अशोक झरबड़े,आशीष शर्मा,रिसू नायडू,अमित पवार,काली चोरसे, नन्हें चन्द्रवंशी आदि पत्रकार मौजूद रहे।