एलर्ट रिपोर्टर// परमानंद प्रजापति (बहोरीबंद// टाइम्स ऑफ क्राइम)
एलर्ट रिपोर्टर से संपर्क:-9753495684
toc news internet channal
घटना है ग्राम सिन्दुरसी बहोरीबंद जिला कटनी यहां पर पटवारी गणेश सिह पहले नं. 55 बाद में 54 भूस्वामी रामलाल चक्रवर्ती की जमीन को पिता मौजीलाल ने 30 वर्ष पहले खरीदा था। जिसका उस समय खसरा न. 53 बंदोबस्त के दौरान जो भी त्रुटि हुई उसको छिपाने के लिए एवं उसका सीमांकन पहले खसरा नं. 55, को 54 कर दिया एवं 54 को 55 नं. में कर दिया। इसी का फायदा उठाकर पटवारी गणेशसिंह रामलाल से पैसे की मांग किया। यदि पैसा नही दोगे तो तुम्हारा फिर खसरा नं. 54 कर दिया जायेगा।
गणेश सिंह पटवारी तहसीलदार एवं एस.डी.एम. को कर रहा गुमराह
हमारी टीम ने रामलाल चक्रवर्ती के सभी रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि रामला की जमीन खसरा नं. 54 पर है जिसके सभी दस्तावेज सही है लेकिन तहसीलदार महोदय ने 7 जून को एक आदेश पारित किया कि पटवारी गणेश सिंह एवं हल्का पटवारी, संजय राठौर, रमेश झारिया, सुरेन्द्र परस्ते इन तीनो पटवारियों को सीमांकन का लिखित आदेश तहसीलदार महोदय ने जारी किया। लेकिन आज दिनांक तक सीमांकन नहीं किया गया। पटवारी गणेश सिंह पुराना जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को गुमराह कर रहा है।
तहसीलदार महोदय से की न्याय की गुहार
रामलाल चत्रवर्ती ने ‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ की टीम को अपना लिखित आवेदन दिया एवं अपने सभी साक्ष्य दिखाएं। रामला ने तहसीलदार महोदय से न्या की गुहार लगाई इनका कहना है- एस.डी.एम. श्री जी.पी.शर्मा ने कहा कि अगर पटवारी गणेश सिंह द्वारा लापरवाही की गई तो कठोर कार्रवाई की जायेगी और कहा कि बन्दोबस्त के दौरान कोई त्रुटि हो गई है तो रिकॉर्ड में सुधार किया जायेगा। एस.डी.एम. जी.पी.शर्मा, बहोरीबंदच
गणेश सिंह पटवारी तहसीलदार एवं एस.डी.एम. को कर रहा गुमराह
हमारी टीम ने रामलाल चक्रवर्ती के सभी रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि रामला की जमीन खसरा नं. 54 पर है जिसके सभी दस्तावेज सही है लेकिन तहसीलदार महोदय ने 7 जून को एक आदेश पारित किया कि पटवारी गणेश सिंह एवं हल्का पटवारी, संजय राठौर, रमेश झारिया, सुरेन्द्र परस्ते इन तीनो पटवारियों को सीमांकन का लिखित आदेश तहसीलदार महोदय ने जारी किया। लेकिन आज दिनांक तक सीमांकन नहीं किया गया। पटवारी गणेश सिंह पुराना जांच प्रतिवेदन तहसीलदार को गुमराह कर रहा है।
तहसीलदार महोदय से की न्याय की गुहार
रामलाल चत्रवर्ती ने ‘‘टाइम्स ऑफ क्राइम’’ की टीम को अपना लिखित आवेदन दिया एवं अपने सभी साक्ष्य दिखाएं। रामला ने तहसीलदार महोदय से न्या की गुहार लगाई इनका कहना है- एस.डी.एम. श्री जी.पी.शर्मा ने कहा कि अगर पटवारी गणेश सिंह द्वारा लापरवाही की गई तो कठोर कार्रवाई की जायेगी और कहा कि बन्दोबस्त के दौरान कोई त्रुटि हो गई है तो रिकॉर्ड में सुधार किया जायेगा। एस.डी.एम. जी.पी.शर्मा, बहोरीबंदच