toc news internet channel
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के तथाकथित रूप से भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहे जाने के मुद्दे पर नवाज शरीफ ने सफाई पेश की है। विवाद से नाराज नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को संदेश भेजकर सफाई दी है कि उन्होंने ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। पाक विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार शिव शंकर मेनन के सामने पाकिस्तान का पक्ष रखा।
उधर, देहाती औरत वाले बयान पर भारत में बवाल मचने के बाद जियो टीवी के हामिद मीर बैकफुट पर नजर आए। उन्होंने सफाई दी कि नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की।
दरअसल, इस विवादास्पद बयान के पीछे पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के एडीटर इन चीफ हामिद मीर हैं। उन्होंने अपने चैनल को फोन पर खुलासा किया था कि नवाज शरीफ ने मनमोहन को देहाती औरत करार दिया। मीर ने एक भारतीय पत्रकार के वहां मौजूद रहने का दावा भी किया था। इससे पहले नवाज शरीफ के परिवार की तरफ से भी सफाई दी गई। परिवार ने कहा कि नवाज शरीफ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेहद इज्जत करते हैं।