TOC NEWS
होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर कंडों का उपयोग हो
जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न
नरसिंहपुर, जिला शांति समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. आरआर भोंसले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला शांति समिति ने जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप होली, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी समेत सभी पर्व परंपरागत भाईचारे के साथ शालीनता से मनाने की अपील जिले के नागरिकों से की है। डॉ. भोंसले ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे सभी त्यौहार आनंद और उल्लास से मनायें, परंतु इस बात का ध्यान रखें कि किसी को असुविधा न हो। उन्होंने धुरेड़ी एवं रंगपंचमी पर अतिरिक्त जलापूर्ति एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि नरसिंहपुर जिले में चैत्र नवरात्रि पर्व आस्था पूर्वक मनाया जाता है। इसके पश्चात जवारे के जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। अत: इस दौरान आवश्यक व्यवस्थायें की जायें, ताकि जवारों के जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने विभिन्न मंदिरों एवं मार्गों में समुचित प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अवैध शराब का विक्रय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जावे कि निर्धारित समय के बाद शराब दुकानों से शराब की बिक्री नही हो। शराब पीकर लोग वाहन नहीं चलायें और नशा करके उत्पात नहीं करें। वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति नहीं बैठायें। उन्होंने कहा कि धुरेड़ी व रंगपंचमी पर उत्तमगुणवत्ता के रंग का ही उपयोग करें, ताकि त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाजारों में ऐसे हानिकारकर रंगों की बिक्री नहीं हो, जो मानव स्वास्थ्य के लिए किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाते हों। कलेक्टर ने होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर कंडों का उपयोग करने पर जोर दिया।
जिला शांति समिति ने नागरिकों से अपील की है कि वे होली- रंगपंचमी पर किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग नहीं डाले, स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक रंगों, पीली मिट्टी और कीचड़ का इस्तेमाल न करें, न तो नशा करें और ना ही नशा करके वाहन ही चलायें, वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को नही बिठायें और तेज रफ्तार से वाहन नही चलायें, ध्वनि प्रदूषण नही फैलायें, मोटर साईकिल पर चालक सहित दो से अधिक सवारी नहीं बैठें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग अनुविभागीय दंडाधिकारी की अनुमति के बगैर नहीं किया जाये। डीजे नहीं बजायें। लोगों से शालीनता से व्यवहार करें तथा जबरन चन्दा वसूली न करें, हरे- भरे वृक्षों को काटकर होली नहीं जलायें, पानी का दुरूपयोग नहीं करें, बिजली/ टेलीफोन के तारों के नीचे होली नहीं जलायें, वाहन रोककर जबरन चंदा वसूली करने को सख्ती से रोका जाये। होलिका दहन पारंपरिक स्थानों पर ही किया जावे।
बैठक में बताया गया कि वन विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य पर होलिका दहन के लिए जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जायेगी। डॉ. भोंसले ने धुरेड़ी एवं रंग पंचमी पर जलापूर्ति करने, फायर ब्रिागेड तैयार रखने व आवश्यक साफ- सफाई के लिए नगरपालिका अधिकारी नरसिंहपुर को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने होली से रंग पंचमी तक आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की टीम सहित एम्बुलेन्स व आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था रखने की हिदायत सिविल सर्जन/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के लिए दी। डॉ. भोंसले ने पहले की तरह ही होली, धुरेड़ी तथा रंग पंचमी पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डॉ. भोंसले ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गये हैं वे उनका बखूबी निर्वहन करें।
ब्राीथ एनालाईजर से होगी शराब सेवन की जांच
बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी पर्वो के दौरान पुलिस की चौकस व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस अपनी नजर रखेगी। पुलिस सतत रूप से गश्त करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होली, धुरेड़ी व रंगपंचमी पर लोग शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें। युवा बाइक पर तीन- तीन एक साथ बैठ कर तेज रफ्तार के साथ वाहन न चलायें। ऐसा व्यक्ति गाड़ी न चलाये जो नशे में हो। नशा दुर्घटना को आमंत्रित करता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जगह- जगह ब्राीथ एनालाईजर से शराब सेवन करने की जांच की जायेगी, इसके लिए पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। मोटर साइकिल व अन्य वाहन चालकों की जांच की जायेगी। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रतिभा पाल, संयुक्त कलेक्टर जेपी सैयाम, एसडीओपी नरेश शर्मा, सुनील कोठारी, मनोहर साहू, नारायण सिंह पटैल, शब्बीर उस्मानी, विनय जैन, किशन गुप्ता, अब्दुल हकीम खान, बन्ने खां, विनोद श्रीवास्तव, ताज पहलवान, प्रभात तिवारी, धनीराम पटैल, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण नीरज श्रीवास्तव, समिति के अन्य सदस्य और अधिकारी उपस्थित हुये।