गाडरवारा / समीपस्थ ग्राम बम्होरी कला जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है सड़क का निर्माण पहले हो चुका है लेकिन आधा किलोमीटर की सड़क जिस में आज तक गिट्टी तक नहीं डाली गई है
जिससे इस सड़क पर राहगीर आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं यहां सड़क पर करीब आधा किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह चलने लायक नहीं है एवं यहां हमेशा बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है इस सड़क पर बीएल पावर प्लांट के द्वारा पिछले वर्ष प्लांट से निकलने वाली राख डाल दी गई थी उसके कारण लोगों को धूल एवं पानी गिर जाने से गाड़ियों के स्लिप होने का खतरा बना रहता है
इस सड़क के निर्माण के लिए पहले भी कई बार नई दुनिया समाचार पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक इस सड़क के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है
जबकि काबरा पेट्रोल पंप से लेकर बीएलओ पावर प्लांट तक इस सड़क में इतने गड्ढे हो गए हैं कि लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है इसलिए आसपास के ग्रामीणों की मांग है कि आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए प्रशासन को शीघ्रता से इस सड़क का निर्माण कार्य करवाना चाहिए