Monday, October 22, 2018

पुलिस के आशीर्वाद से गाँव गाँव में बिक रही शराब

सोशल मीडिया it मंडलमालथोन 20180920_153945
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन. सागर जिले की खुरई विधान सभा क्षेत्र में विधान सभा चुनावो को लेकर सरगर्मी तेज है। इस क्षेत्र मे भाजपा बनाम कांग्रेस मे सीधी टक्कर है इसी महासंग्राम का फायदा क्षेत्र में पुलिस बनाम शराब माफिया खेला जा रहा है। 
विधान सभा चुनाव के चलते क्षेत्र में गहन प्रचार प्रसार तो होता ही है साथ ही साथ शराब शवाव कवाव यदि यह तीनो न हो तो रंग में भंग हो जाता है। चुनाबी सरगर्मी के चलते प्रत्येक गाँव में नेता  कही न कही शराब का इंतजाम तो करवाकर रखते हैं। इस विधान सभा क्षेत्र खुर ई में मुख्य दो तहसील है। मालथौन एवं खुरई मालथौन क्षेत्र में 62 ग्राम पंचायत वही खुरई क्षेत्र में 63 ग्राम पंचायत है विधान सभा क्षेत्र काफी बडा़ है क्षेत्र की जन संख्या आधारित पुलिस बल की भारी कमी है। 
अपराधो में क्षेत्र में कमी लेकिन  इस चुनावी सफर में क्षेत्र के दस बीस ग्रामो को छोड़कर शराब खुले आम बेची जा रही है। आप को इस क्षेत्र मे मनचाही शराब उपलब्ध है। शराब माफिया इस चुनावी मोके का फायदा उठाकर सोने पर सुहागा बाली कहाबत सिद्ब कर रहा है। वही इस मामले की जानकारी थाना बाँदरी एवं थाना मालथौन को है। लेकिन कही शराब माफिया पुलिस की मिली भगत का खेल तो नहीं।
प्रतिदिन लाखो रुपये की शराब इस क्षेत्र मे बिक्री की जा रही है। शायद इसका शेयर आबकारी विभाग पुलिस विभाग को मिल रहा है। इस चुनावी सफर में आचार संहिता के चलते इन दोनों विभाग की बल्ले बल्ले हो रही है।  गौर तलब रहे कि खुर ई विधान सभा क्षेत्र से पूर्व बिधायक पं अरुणोदय चौबे एवं तत्कालीन विधायक भूपेंद्र सिह भाजपा जो मध्य प्रदेश शासन में ग्रह एंव परिवहन मंत्री पद पर रहे के बीच सीधा मुकावला है। 
कहने को दोनो उम्मीदवार शराव शबाब कबाब से परहेज करते हैं। लेकिन चुनावी प्रचार में क्षेत्र में इस खुली शराब बिक्री की जानकारी है लेकिन बोट बैंक को लेकर दोनो नेता चुप्पी साधे हुऐ है। 

मारैलियो का दौर जारी ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस का दिख रहा दवदवा भाजपा भटकी विकास में

FB_IMG_15401285737470449

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मध्य प्रदेश 2018 विधान सभा चुनाव का फतवा जारी होते ही प्रदेश की विधान सभा सीटो पर चुनावी हलचल होते ही शोर मे बदल गयी। सागर जिले की खुरई बिधान सभा क्षेत्र में भाजपा अपने विकास चक्र में मतदाताओ को फांस रही वही कांग्रेस किसान एवं विकास के खोखले  ढांचे को दिखला रही है। 

बिधान सभा क्षेत्र खुरईसागर जिले की सभी 08  बिधान सभा क्षेत्रो मे 2018 में चुनावी रण में महत्व पूर्ण  माना जा रहा है। इस बिधान सभा सीट के तत्कालीन बिधायक पं अरुणोदय चौबे जो एक प्रतिष्ठित  अंहम माने जाने बाली सूची से है। यह क्षेत्र अननू भैया की खुरई के नाम से जाना जाता है। 

राजनीति में इनकी अनेको पीडि़यो ने योगदान दिया है। साल 2013/14के बिधान सभा चुनाव मे भाजपा के भूपेंद्र सिह ठाकुर जो सागर सीट से सांसद रहे से थी। चौबे की मजबूत साख को देखते हुए चुनावी रण में भाजपा द्बारा चौबे को पराजय का सामना करवा दिया गया। भूपेंद्र सिह ने जीत हासिल कर कैबिनेट में जगह बना ली।

इसी दौरान आपसी पंचायत को निपटाने गये चौबे को एक गांव में झगड़े के दौरान एक मौत हो जाने पर अंधी हत्या के दोष में मामला वनवाया गया जिससे कि चौबे की इस क्षेत्र से राजनीति समाप्त हो सके। इस दौरान लगभग पाँच साल बिरोधा भास की राजनीति चलती रही है। 2018  बिधान सभा चुनाव मे दोनो पक्षों मे राजनैतिक के साथ आमने सामने की टकराहट चल रही हैं।

दोनो पक्ष जनता के बीच अपना अपना पक्ष रख कर अपने पक्ष में मतदान करवाने की पेशकश मे लगे हुऐ है। आपसी टकराहट के चलते यह बिधान सभा चुनाव अंहम मायने रखता है। एक और भूपेंद्र सिह द्बारा क्षेत्र में पाँच साल में करवाये गये विकास कार्य को धरातल पर दिखलाया जा रहा है। जो खुरई मालथौन बाँदरी मे ही बड़े  पैमाने पर ही सीमित है लेकिन पूर्व बिधायक अरुणोदय चौबे इस क्षेत्र की जनता के दिलो मे राज करने वाले मशीहा है।

किसानो का मुद्दा अहम है। क्षेत्र मे बड़ते ठाकुर बाद से त्रस्त जनता को छुटकारा पाने का हरदम प्रयास जनता के बीच बतला रहे हैं। मध्य प्रदेश की 230 बिधान सभा सीटो से हटकर यह चुना़वी रण माना जा रहा है। एक और भूपेंद्र सिह भाजपा जो मध्य प्रदेश शासन के ग्रह एंव परिवहन मंत्री की साख दाव पर लगी हुई हैं दूसरे ओर एक बदले की सुलगती हुई भावना जमीन से जुड़े किसान नेता की साख दाव पर लगी हुई है।

वही क्षेत्र की स्तिथि पं अरुणोदय चौबे के पक्ष में जाती नजर आ र ही है। ग्रामीण क्षेत्रो मे विकास का न होना जनता का पाँच साल समस्याओं से घिरा रहना भूपेंद्र सिह भाजपा के प्रशासनिक अमले द्बारा ग्रामीण क्षेत्रो को प्राथमिकता न देना भाजपा के लिए सिरदर्द का सूल बन गया है। इसी का फायदा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पं अरुणोदय चौबे को जन आशीर्वाद के तौर पर मिल रहा है। अब देखना है कि आखिर महाराज राजा को या राजा महराज को पराजय दिलाता है। 

साईं खेड़ा में बड़ी धूमधाम से निकली मां दुर्गा की शोभायात्रा


TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179

गाडरवारा/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की विशाल मूर्तियां की एक साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कमला पेलेस मैं विराजमान मां काली की मूर्ति एवं नर्मदा कुटी मंडल द्वारा रविवार के दिन विशाल जुलूस का रोड शो नगर साईं खेड़ा में हुआ

जिसमें मां काली की प्रतिमा के दर्शन हजारों भक्तों द्वारा किए गए मां काली की झांकियां बनाई गई एवं भक्तों द्वारा काली बनकर हजारों श्रद्धालुओं को महाकाली के दर्शन देखने को मिले नर्मदा कुटी मंडल द्वारा अनोखी झांकी की प्रस्तुति हर साल की जाती है हजारों की संख्या में भी इस बार  महाकाली  मंडल द्वारा देवी दर्शन महाकाली के जुलूस में देखने को मिले
नगर साईं खेड़ा के अलावा क्षेत्रवासी भक्तों ने मां काली के दर्शन किए महिलाएं बच्चे एवं एवं बुजुर्गों द्वारा मां की झांकी देख कर जय माता दी जय माता दी के जयकारे लगाए इसी तरह बम्होरी खुर्द में भी मां दुर्गा के चल समारोह शुरू कन्याओं के कलश व्यवस्थित जुलूस इस शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा कन्याओं के शो में क्षेत्र के कलाकार मनीष जी के द्वारा मां दुर्गा के भजन प्रस्तुत किए गए इस मौके पर नगर साईं खेड़ा के अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण की जनता बड़ी संख्या में मां दुर्गा की शोभायात्रा में शामिल हुई

निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर दो शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार के लिए इमेज परिणाम
निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर दो शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित 
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
नरसिंहपुर, 21 अक्टूबर 2018. विधानसभा निर्वाचन- 2018 के तहत निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने और निर्वाचन नियमों व निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार ने शासकीय प्राथमिक शाला मोहद के सहायक शिक्षक मूलचंद्र धानका और शासकीय माध्यमिक शाला मोहद के अध्यापक कमलेश दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर के अंतर्गत श्री धानका को मतदान केन्द्र क्रमांक 238 का और श्री दुबे को मतदान केन्द्र क्रमांक 239 का बीएलओ नियुक्त किया गया था। इन मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्री धानका एवं श्री दुबे दोनों कत्र्तव्य स्थल पर नहीं मिले। साथ ही उनके मतदान केन्द्र की लिखावट भी सही नहीं की गई थी। मतदान केन्द्र का नाम गलत लिख दिया गया था।
श्री धानका एवं श्री दुबे के उक्त कृत्य को निर्वाचन नियमों व निर्देशों का उल्लंघन मानते हुये निलंबन आदेश जारी किये गये। ये आदेश मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत जारी किये गये। निलंबन अवधि में श्री धानका और श्री दुबे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करेली रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

अमूल्या, दाना पानी, प्रकाश और दांगी ढाबा पर शराब पीने वालों और पिलाने वालो पर करवाई




TOC NEWS @ http://tocnews.org/

भोपाल, कलेक्टर एवं जिला निर्वा चन अधिकारी भोपाल डॉ सुदाम खाड़े के निर्देश पर आगामी चुनाव के मध्य नजर आबकारी दल ने  रात्रि गस्त दौरान शहर में शंकास्पद वाहनों एवं  ढाबो की सघन तलाशी ली गई,

मिसरोद, बावड़ियाकला और बंगरसिया क्षेत्र के अमूल्या, दाना पानी, प्रकाश और दांगी ढाबा पर शराब पीने वालों और पिलाने वालो पर करवाई कर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धाराओं में कुल 39 प्रकरण दर्ज किये, आज जप्त मदिरा की बाजार कीमत लगभग सोलह हजार रूपये है, कुल 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, आज की करवाई सहित पिछले तीन दिनों में आबकारी विभाग ने कुल 98 हज़ार की मदिरा जप्त की कुल 74प्रकरण दर्ज किये,



रात्रि गस्त के दौरान ग्यारह मिल क्षेत्र में बायपास रोड एवं सीमावर्ती रायसेन जिले की सीमा पर शंकास्पद वाहनों की भी रोड चेकिंग दौरान तलाशी ली, सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे के अनुसार आगे भी कार्रवाइयां जारी रहेगी, आज  की उपरोक्त कार्यवाही में कंट्रोल श्री रितेश लाल, डिप्टी कंट्रोलर श्रीओमप्रकाश जामोद,सहायक जिला आबकारी अधि श्रीमति प्रीति,श्री डीडी शुक्ला श्रीमति सरिता,श्री  एच एस गोयल,  श्री गोपाल यादव, आबकारी उप निरीक्षक श्री अभिलाष पाठक  श्रीमती सोनाली बेंजामिन , श्रीमति वर्षा , श्री सुदीप तोमर, श्री संदीप, श्री वेदनाथ,  श्रीमती बबिता,श्री सन्दीप, श्री चौहान एव जिला  आबकारी बल उपस्थित रहा

थाना खिमलासा पुलिस द्वारा जिला बदर मुख्यात गुंडा बदमाश गब्बर उर्फ राजपाल बुन्देला पिता वीर सिंह बुन्देला उम्र 30 साल निवासी बसाहरी को किया गिरफ़्तार

Image may contain: 3 people, people standing and outdoor
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
खिमलासा. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खुरई के मार्गदर्शन में जिले भर में गुंडे बदमाश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध चलाय जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में थाना खिमलासा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20.10.2018 को जिला बदर का आरोपी गब्बर उर्फ राजपाल सिंह बुन्देला निवासी बसाहरी गिरफ़्तार किया गया है
उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना एवं दिगर थानों मै हत्या,लूट,मारपीट, जैसे करीब 30 जघन्य अपराध पंजिवृद्ग है जिसका जिला दंडाधिकारी महोदय सागर द्वारा दिनांक 31.07.2018 को आदेश क्रमांक प्रक्र/7941/ री.जि. दंड/2018/जारी कर सागर जिले एवं सीमावर्ती सीमा पर लगे जिले की भौगोलिक सीमाओं से 03 माह के लिए आरोपी को निष्कासित किया गया था
किंतु दिनांक 20.10.2018 आरोपी को धारा 188 ताहि. 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के  तहत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 161/18 पंजिवृद्ग किया  जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ,उप निरीक्षक विनय सिंह तोमर , आर धर्मेंद्र शर्मा , आर हेमंत तिवारी का विशेष एब सराहनीय योगदान रहा है

Saturday, October 20, 2018

जबलपुर शहर मेँ अवैध हथियारों का कारोबार पाकिस्तान में बनी पिस्टल कट्टा व कारतूस बरामद, 4 गिरफ्तार

जबलपुर में पकड़ी गई पाकिस्तान मेड पिस्टलें, 4 गिरफ्तार
जबलपुर शहर मेँ अवैध हथियारों का कारोबार पाकिस्तान में बनी पिस्टल कट्टा व कारतूस बरामद, 4 गिरफ्तार
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर अवैध कारोबार, अवैध हथियारों की मंडी बनता जा रहा है, जहां पर अपराधिक प्रवृति के तत्व हथियारों का सौदा करने के लिए आते हैं, ऐसा ही एक मामला आज गोरखपुर क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आजाद चौक रामपुर के पास मोनू उर्फ रीतेश माली को हिरासत में लिया है, जो पाकिस्तान में बनी पिस्टल बेचने के लिए घूम रहा था. इसके अलावा पुलिस ने मोनू के तीन साथियों को और पकड़ा है, जिनके पास भी पिस्टलें, कट्टा व कारतूस बरामद किए गए है. 
इस आशय की जानकारी एसपी अमित सिंह ने आज शनिवार को कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है. एसपी अमित सिंह ने चर्चा में आगे बताया कि आजाद चौक मस्जिद के समीप रहने वाले मोनू उर्फ रीतेश पिता मुर्गेश माली उम्र 26 वर्ष आज शनिवार को अटक पाकिस्तान मेड 9 एमएम पिस्टल बेचने की फिराक में इधर से उधर घूम रहा था, इस बात की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए मोनू को हिरासत में ले लिया, जिसकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल व दो कारतूस मिले.
पुलिस को पूछताछ में मोनू ने बताया कि उसके तीन और साथी भी आसपास क्षेत्र में पिस्टल, कट्टा व कारतूस बेचने के लिए घूम रहे है. जिसपर पुलिस की टीम ने गुप्तेश्वर मंदिर के पास कार्तिक पिता मदन बेन, छोटीलाइन फाटक के पास से एक नाबालिग व मोहित गुप्ता को कट्टा लेकर घूमते बंदी बना लिया है. चारों आरोपियों को पकड़कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है कि ये पिस्टल, कट्टा व कारतूस बेचने का सौदा किन लोगों से हुआ है.
पाकिस्तान मेड पिस्टलें
सागर व दमोह से खरीदे है हथियार-
पुलिस को प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने यही जानकारी दी है कि वे सागर के गढ़ाकोटा व दमोह से हथियार खरीदकर जबलपुर में बेचते हैं, लेकिन पुलिस, पाकिस्तान मेड पिस्टल के संबंध में गहराई से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पाकिस्तान मेड पिस्टल, तीन देशी पिस्टल, दो कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किए है.
इन्हे लिया गया है हिरासत में-
पुलिस ने मोनू उर्फ रितेश पिता मुर्गेश माली उम्र 26 वर्ष निवासी आजाद चौक रामपुर, कार्तिक पिता मदन बेन उम्र 25 वर्ष निवासी भल्ला कालोनी ग्वारीघाट, मोहित पिता मुकेश गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गानगर ग्वारीघाट व 17 वर्षीय नाबालिग निवासी ग्वारीघाट को हिरासत में लिया है, जिनके कब्जे से घातक हथियार बरामद किए गए है.
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
आरोपियों को पकडऩे में गोरखपुर टीआई उमेश तिवारी क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, विजय शुक्ला आरक्षक राहुल सेंगर, मोहित, बीरबल, ब्रम्हप्रकाश, आनंद तिवारी, एसआई आदित्यनारायण धुर्वे, संतोष पाण्डे, बीसी कानतोड़े, एएसआई विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे आरक्षक निर्मल की सराहनीय भूमिका रही.

मदिरा के अवैध भण्डारण के संदेह पर शेरे पंजाब होटल पर कार्यवाही किचन में गंदगी मिलने पर 25 हजार रूपए अर्थदण्ड

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770

जबलपुर 20 अक्टूबर 2018 . विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मदिरा के अवैध विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर लगामलगाने की जा रही कार्यवाही के तहत आज एसडीएम कोतवाली मुनीष सिकरवार के नेतृत्व में मालवीय चौक के समीप स्थित शेरे पंजाब होटल एवं अहाता पर आकस्मिक जांच की कार्यवाही की गई और रसोईमें गंदगी मिलने पर होटल संचालक से 25 हजार रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया। होटल पर की गईकार्यवाही में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जबलपुर नम:शिवाय अरजरिया भी शामिल थे। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक शेरे पंजाब होटल पर आकस्मिक जांच की कार्यवाहीमें तीन घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर भी जप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान दो पेटीशराब भी जप्त की गई है जिसका बैच नम्बर का मिलान नहीं हो पा रहा है। श्री अरजरिया के मुताबिकहोटल संचालक के विरूद्ध घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जबकिशराब की पेटियों के बैच नम्बर का मिलान न होने के मामले में जांच की कार्यवाही जारी है।

डेयरी व्यवसायी सतीश कवात्रा के वाहन से 6 लाख 83 हजार रूपए की नगद राशि जप्त

Image may contain: 2 people, people standing, car and outdoor
वाहन से 6 लाख 83 हजार रूपए की नगद राशि जप्त
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर 20 अक्टूबर 2018. विधानसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन नियमों का पालन कराने गठित दलों द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत आज पनागर विधानसभा क्षेत्र में करौंदा नाला बाईपास के पास मारूती वेगनआर वाहन से 6 लाख 83 हजार रूपए की नगद राशि जप्त की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक पनागर विधानसभा क्षेत्र के करौंदा नाला बाईपास के नजदीक तैनात स्थैतिक निगरानी दल द्वारा आज शाम करीब 4.30 बजे की गई इस कार्यवाही में जप्त राशि को जिला कोषालय के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन से नगद राशि जप्त करने की यह कार्यवाही मतदाताओं को प्रभावित करने या मतदाताओं को प्रलोभन देने में राशि के दुरूपयोग के संदेह पर की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस बारे में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने साथ 50 हजार या इससे अधिक रूपए की राशि लेकर चलता है तो संदेह के आधार पर राशि जप्त कर उसकी पड़ताल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में वेगनआर वाहन चालक द्वारा नगदी ले जाने के सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज या प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए जा सके थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मारूति वेगनआर क्रमांक एमपी सीजी 8139 में नगद राशि जप्त करने की यह कार्यवाही पी.एन. हजारी के नेतृत्व वाले एसएसटी दल द्वारा की गई। कार्यवाही के दौरान वाहन गुरंदी बाजार निवासी डेयरी व्यवसायी सतीश कवात्रा चला रहे थे। श्री अरजरिया ने बताया कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश सम्बन्धित एसएसटी दल के प्रभारी को दिए गए हैं।

विधानसभा चुनाव : बैंकों के लेन-देन पर रहेगी जिला निर्वाचन अधिकारियों की नजर

संबंधित इमेज
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, 20 अक्टूबर, 2018 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी बैंकों से किये जा रहे संदेहास्पद नकद लेन-देन पर नजर रखेंगे । इतना ही नहीं वे संबंधित बैंक से लेन-देन के संबंध में सूचना भी प्राप्त कर सकेंगे ।
जिला निर्वाचन अधिकारी बैंकों से जो जानकारी प्राप्त कर सकेंगे उनमें पिछले दो माह में जमा या निकासी के उदाहरण के बिना निर्वाचन के दौरान एक लाख रूपये से अधिक की असामान्य एवं संदेहजनक राशि की निकासी या बैंक खाते में डालना, जिले अथवा निर्वाचन क्षेत्र में हुए ऐसे अंतरण जिसमें आर.टी.जी.एस. के माध्यम से एक बैंक खाते में विभिन्न व्यक्तियों के खाते में राशि का असामान्य रूप से अंतरण हो, शामिल रहेगा ।
इसके साथ ही अभ्यर्थियों या उनकी पत्नी या उनके आश्रितों (शपथ पत्र में उल्लेखित) के बैंक खाते में एक लाख रूपये से अधिक की नकद राशि जमा करने या निकालने की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी । इसी प्रकार डी.ई.ओ. द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दल के खाते से एक लाख रूपये से अधिक की नकद राशि की निकासी या जमा करवाने की सूचना भी बैंक से प्राप्त की जा सकेगी । अन्य कोई भी ऐसे संदेहास्पद नकद के लेन-देन पर भी निगरानी रहेगी, जिसका उपयोग मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए किया जाने वाला हो ।
उक्त सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रक्रियाबद्ध की जायेगी तथा जहां भी संदेह होगा कि नकद राशि का उपयोग निर्वाचकों को रिश्वत देने के लिये किया जा सकता है, तो फ्लार्इंग स्क्वाड को पूरी जाँच के पश्चात आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा जायेगा । ऐसी जमा की जाने वाली अथवा निकासी की नकद धन राशि 10 लाख रूपये से अधिक हो तो ऐसी सूचना को आयकर विभाग के नोडल आफीसर को आयकर एक्ट के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजने के निर्देश दिये गये हैं ।
आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा लीड बैंक मैनेजर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को एक लाख रूपये या उससे अधिक आहरण अथवा जमा किये जाने वाले संदेहजनक खातों की जानकारी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करवाने को कहा गया है । उनसे कहा गया है कि सभी बैंकों एवं उनकी शाखाओं को संदेहजनक खातों की जानकारी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को सुनिश्चित रूप से उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए जाएं ।

पेड न्यूज विधान सभा चुनाव में गंभीर मुद्दा, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रत्येक चैनल की मॉनीटरिंग में चौकसी

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने पेड न्यूज और मीडिया मॉनिटरिंग की समीक्षा की।
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भोपाल. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही. एल. कान्ता राव के निर्देश पर मीडिया मॉनीटरिंग कक्ष के अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने कहा की पेड न्यूज के संबंध में सजगता के साथ कार्य किया जायें ।
पेड न्यूज से आशय ऐसे समाचार से है जिसके प्रकाशन के लिये किसी भी प्रकार का भुगतान किया गया हो। किसी पार्टी अथवा अभ्यर्भी के संबंध में एक सा विज्ञापन सभी न्यूज पेपर में प्रकाशित किया गया हो। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया पेड न्यूज विधान सभा चुनाव में गंभीर मुद्दा होगा, इसको पूरी गंभीरता के साथ देखा जायें। प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रत्येक चैनल की मॉनीटरिंग में चौकसी रखी जावे।
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिये व्यय सीमा 28 लाख रुपये है, इससे अधिक व्यय होने पर प्रत्याशी अयोग्य घोषित हो जायेगा। चुनाव में निष्पक्षता, समानता और निर्भीकता के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय सीमा निर्धारित की गई है। पेड न्यूज घोषित होने पर उसका व्यय प्रत्याशी के खर्च में जुड जायेगा। बैठक में मुख्य नोडल अधिकारी अपर संचालक जनसंपर्क श्री एल.आर.सिसोदिया सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री कोल ने कहा की मीडिया मॉनीटरिंग कक्ष यह देखे की किसी प्रत्याशी के संबंध में बढा़-चढाकर विवरण दिया जा रहा हो और यदि चुनाव में कोई ऐसा प्रत्याशी है, जिसका स्वयं का न्यूज पेपर या इलेक्ट्रॉनिक चैनल में लगातार उसके पक्ष में समाचार प्रसारित किये जा रहे हो, तो उसका व्यय आंकलित कर पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगा। किसी राजनैतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष में प्रशंसा के समाचार लगातार प्रकाशित होना और महिमा मंडित करने संबंधी समाचार भी पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगें।

ग्राम पंचायत मुआर मैं चौपाल एवं मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

Image may contain: one or more people, people standing and outdoor
ग्राम पंचायत मुआर मैं चौपाल एवं मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा/ साईं खेड़ा/ विगत दिवस जनपद पंचायत साईं खेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुआर मैं चौपाल एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच और ग्राम के लोगों द्वारा एक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक कर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया
रैली में ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले स्कूल के बच्चों द्वारा भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई इस मौके पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती राजा भाई रामस्वरूप शर्मा अशोक शर्मा कढोरी शर्मा भागीरथ शर्मा वरिष्ठ शिक्षक संतोष सोनी शिवराम मेहरा प्रभात रूसिया मुन्नालाल अहिरवार संतोष चढ़ार सीमा बाई विश्वकर्मा मनोहर चौधरी बीएलओ राजेश्वर शर्मा सचिव ग्राम पंचायत एवं जीआरएस मुकेश चतुर्वेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

शत- प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें- जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर ने साईखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

Image may contain: 5 people, people standing
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा / 20 अक्टूबर 2018. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने गाडरवारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों का शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने और विभिन्न व्यवस्थायें पुख्ता करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने आमगांव छोटा, कामती, मिडवानी, बनवारी, कन्या माध्यमिक शाला साईखेड़ा, सामुदायिक भवन साईखेड़ा, उत्कृष्ट विद्यालय साईखेड़ा स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मतदाता चौपाल कार्यक्रम के तहत श्री वर्मा ने मतदाताओं से चर्चा की और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने मतदाताओं को उनके मत का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में नैतिक रूप से मतदान करें।
इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रश्मि चतुर्वेदी, जनपद सीईओ भाईजी ठाकुर, नगरपालिका अधिकारी, बीईओ, बीआरसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के पहुंच मार्ग, भवन की स्थिति, रैम्प की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी, महिला एवं पुरूष टायलेट आदि के बारे में जानकारी ली और स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जावें। आगामी विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान पर फोकस करें। इसके लिए प्रचार- प्रसार और मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए नवाचार करें। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे संबंधित मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं के सम्पर्क में रहें और उन्हें शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। घर- घर जाकर मतदाताओं को आगामी चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

भाजपा में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, सुहास भगत और नरोत्तम मिश्रा के हाथ में होगी प्रचार कमान.

संबंधित इमेज
 नरेंद्र सिंह तोमर
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भाजपा में वर्चस्व की जंग अमित शाह की फटकार से दिग्गजों ने संभाला मोर्चा: बुंदेलखंड में उमाभारती, मालवा मे कैलाश विजयवर्गीय एवं महाकौशल में प्रहलाद पटेल संभालेगे कमाल
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने दूरी बना रखी है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा प्रदेश में कोई और बड़ा नेता जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है। सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी का रथ अकेले ही निकाल रहे हैं। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश की टॉप लीडरशिप को फटकार लगाई है।
सूत्रों के मुताबिक शाह की डांट के बाद अब प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेताओं को कई जिम्मेदारियां सौंपी गईं है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाह ने 8 सदस्यों की एक टीम बनाई है। ये टीम प्रदेश में चुनाव संबंधित कामकाज संभालेगी। इस टीम का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे करेंगे। इस टीम में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय, सुहास भगत, प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं।
इन सभी नेताओं को पार्टी ने मीडिया, सोशल मीडिया, कॉस सेंटर, प्रचार-प्रसार, चुनाव संबंधित सामग्री का प्काशन, अउटडोर प्रचार, हितग्रहियों सम्मेलन, महिला सम्मेलन, विधानसभाओं में केंद्रीय नेताओंं के दौरे, कांग्रेस के खिलाफ रणनीति तय करना और चुनाव बैठक का प्रबंधन देखने का काम होगा। अन्य राज्यों से एमपी आए बीजेपी नेताओं से समन्वय का काम भी ये टीम करेगी। प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी  चुनाव तक एमपी में ही डेरा जमाए रखेंगे। वह इन नेताओं के साथ अन्य कामों के लिए समन्वय बिठाने का काम करेंगे। विजयवर्गीय को मालवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती को बुंदेलखंड, पटेल को महाकौशल की जिम्मेदारी सोंपी गई है। सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा जबसे शुरू हुई है यह देखने में आया है कि वह अकेले ही प्रचार में जुटे हैं। जबकि प्रदेश में बीजेपी संगठन अभी तक एक्टिव नहीं हुआ है।इस बात से पार्टी के हाईकमान को यह संदेश मिला है कि सीएम और संगठन के बीच सही समन्वय नहीं हो रहा है। यह सब तथ्य पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर कर रहे हैं। जिससे विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान हो सकी है।
एमपी दौरे पर आए शाह ने अलग अलग कार्यकर्ताओं से मिलकर बैठक की थी। साथ ही उन्होंने फीडबैक भी लिया था। जिसके बाद उन्होंने कहा था कि सभी कार्यकर्ता एक टीम की तरह काम करें। 

खिमलासा दशहरा मैदान मे रावण का दहन हुआ नव दुर्गा झाँकियों के साथ हजारो की संख्या मे भक्त मौजूद

Image may contain: one or more people, night, fire and outdoor
खिमलासा दशहरा मैदान मे रावण का दहन हुआ  नव दुर्गा झाँकियों के साथ हजारो की संख्या मे भक्त मौजूद
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी  : 9993159460
खिमलासा दशहरा मैदान मे रावण का दहन हुआ  नव दुर्गा झाँकियों के साथ हजारो की संख्या मे भक्त मौजूद रहे. विजयदशमी पर पूरे देश में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का वध अलग-अलग ढंग से किया जाता है. विजयदशमी को दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. 
मान्यता है कि इस दिन भगवान राम ने 10 सिर वाले रावण का वध किया था, दशहरा दस प्रकार के पापों काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा एवं चोरी जैसे दुष्कर्मों के परित्याग की प्रेरणा देता है। जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है. साथ ही रावण वध को असत्य पर सत्य की विजय के तौर पर भी देखा जाता है.और  दशहरा सभी जगह उल्लास के साथ मनाया जाता है 
खिमलासा मैं भी दशहरा मैदान मे हजारो लोगो के साथ संरपच श्रीमति राधा साहू थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह  अशोक साहू कपिल खड्डर राजकुमार ठाकुर महेश साहू पं.लखनलाल रावत आदि सहियोगी उपस्थित रहे व सुरक्षा के लिए पुलिस जवान एबम नगर सुरक्षा समिति के जवान भी मौजूद रहे चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी थाना प्रभारी सहित सरपंच महोदया पं.लखनलाल रावत ने की महाआरती की गई इसी के साथ राम लक्ष्मण हनुमान झांकिया भी लगाई गई और छोटी छोटी बच्चीयो के दुवारा डांडिया व कई अखाड़े मैदान मे उतरे जिन्होंने तलवारवाजी,भाला व अग्नि प्रदर्शन के कर्तव्य दिखाए राम अवतार महेश साहू ने बनाये गये 60 फीट लंका नरेश पर तीर छोड़ कर रावण धू-धू जलाकर उसका अंत किया ।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news