![]() |
नव वर्ष 2026 आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर कार्यालय में होटल, बार एवं पब संचालकों की ली गई बैठक |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर आज शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) द्वारा नववर्ष के आगमन के पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शहर के होटल, बार, पब संचालकों की बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता द्वारा आयोजकों को निर्धारित समय-सीमा, क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र न करने, तेज आवाज में संगीत न बजाने, महिला सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देने, नाबालिगों को शराब न परोसने, शराब सेवन के पश्चात वाहन न चलाने, पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, अग्नि सुरक्षा, सुरक्षित विधुत कनेक्शन एवं शालीनता बनाए रखने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाने संबंधी निर्देशों से अवगत कराया गया साथ ही किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अश्लीलता अथवा अवैधानिक कृत्य पर पूर्ण प्रतिबंध एवं नियम के उल्लंघन पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहा गया।
बैठक के दौरान सभी आयोजकों से पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के अक्षरशः पालन हेतु शपथ पत्र भी लिये गये एवं स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतत निगरानी एवं सघन चेकिंग की जाएगी।
बैठक का उद्देश्य नववर्ष के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना, शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखना है। पुलिस द्वारा सभी संचालकों से सहयोग की अपील की गई ताकि नववर्ष का उत्सव शांति, सौहार्द एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।


No comments:
Post a Comment