ब्यूरो प्रमुख// संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क ९४२४३30959
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क ९४२४३30959
स्थानीय मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कालोनी में स्थित प्रताप सिंह बुंदेल के निवास से गत दिवस हुई करीब 1 लाख रूपये कीमती इलेक्ट्रानिक्स सामग्री की चोरी के तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली की टीम ने पकड़कर चोरी की सारी सामग्री बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपियों में स्थानीय अंडर ब्रिज के पास पुरानी बस्ती निवासी 24 वर्षीय इंटू उर्फ राजेन्द्र सेन,22 वर्ष पंकज वर्मन एवं प्रकाश सोनकर शामिल हैं। जिसमें प्रकाश सोनकर इलाहाबाद का निवासी है। और वर्तमान में अंडर ब्रिज के पास रहता था। इसके कब्जे से पुलिस ने दो टीवी ,एक म्यूजिक सिस्टम, एक एयरगन, एक इंवर्टर बैटरी सहित एक स्टेप्लाइजर एवं दो नग डीवीडी बरामद किया गया है। बताया गया है कि उक्त आरोपियों ने गत 28 एवं 30 सितम्बर को विद्युत मण्डल कालोनी में स्थित प्रताप सिंह बुंदेला के सूने घर में लेट्रिन का रोशनदान तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी रिपोर्ट गत 3 अक्टूबर को कोतवाली में की गई। बताया गया है कि उक्त घटना की शुरू कर दी और अंत में आखिर उक्त तीनों आरोपी उनकी गिरफ्त में आ ही गये। उक्त आरोपियों क ो पकडऩे में सिटी मोबाईल टीम प्रभारी अरविंद दुबे,महेन्द्र शुक्ला, मुनीम सिंह एवं रंगनाथ मिश्रा ने अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया।
No comments:
Post a Comment