नाले की गंदगी बनी परेशानी का सबब, क्षेत्र में मच्छरों का आतंक, प्रशासन मौन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल । कंपनी गार्डन के आर्य वार्ड क्रमांक 20 मे पूर्व कांग्रेस पार्षद सगीर खान उर्फ गुड्डा पार्षद के द्वारा अपने कार्यकाल में नाले के ऊपर पुलिया निर्माण कराया गया था। जो कि आज अतिक्रमण की चपेट में आ गया है ।
नाले के आसपास रह वासियों ने नाले को नाली बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी आने जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है। कुछ वार्ड वासियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि यहां पहले काफी अच्छा रास्ता आने जाने के लिए था लेकिन नाले के पास निवास कर रहे लोगों ने अतिक्रमण कर नाले को नाली में तब्दील कर दिया.
जिससे बारिश के समय भारी दबाव बन सकता है एवं पानी निकालने में काफी समस्या उत्पन्न होंगी एवं बाढ़ जैसे हालात निर्मित होंगे राजस्व अमला एवं नगरी अमला ध्यान दे तो नाले के आसपास किए गए अतिक्रमण से राजस्व की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त हो सकती है।
No comments:
Post a Comment