Saturday, November 30, 2019

मंत्री जीतू पटवारी बोले, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बर्खास्त करे भाजपा

मंत्री जीतू पटवारी बोले, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बर्खास्त करे भाजपा
TOC NEWS @ www.tocnews.org

ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा खेल मंत्री जीतू पटवारी ने उज्जैन जिले के नागदा जं.पहुंच कर शासकीय कन्या शाला का भूमिपूजन किया। वहीं इससे पहले नागदा आगमन पर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री जीतू पटवारी का फूल माला पहना कर तथा साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया।

भूमिपूजन करने के बाद मंत्री जीतू पटवारी द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया गया, जबकि मंत्री ने इस दौरान युवाओं की समस्याएं भी सुनीं। मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान जनता की सेवा को ही सर्वो परी बताते हुए चुनाव में हार जीत चलते रहने की बात कही, मंत्री बोले कि जनता की सेवा करना मुख्य उद्देश्य हैं।

वहीं दूसरी ओर मीडिया से रूबरू हुए मंत्री पटवारी ने भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह के गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा। मंत्री पटवारी बोले कि प्रधानमंत्री को तय करना होगा कि वह गोडसे की विचारधारा के साथ है या फिर गांधी विचार को आत्मसात करना है। हालांकि मंत्री जीतू पटवारी बोले कि यदि प्रधानमंत्री  देश को गांधीवाद तरीके से चलाना चाहते हैं तो सासंद प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा से बर्खास्त करें।

महिला एवं बाल विकास विभाग केवलारी की पर्यवेक्षकों की चल रही है मनमर्जी

महिला एवं बाल विकास विभाग केवलारी की पर्यवेक्षकों की चल रही है मनमर्जी

TOC NEWS @ www.tocnews.org

सिवनी से देवराज डेहरिया की रिपोर्ट
सिवनी । सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना केवलारी में इन दिनों स्थायी परियोजना अधिकारी के न होने के चलते पर्यवेक्षकों द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के विरुद्ध खुलेआम मनमानी इत्यादि की जा रही है जिसमें शासन प्रशासन की उदासीनता साफ झलक रही है ।
ज्ञात होवे कि महिला एवं बाल विकास परियोजना केवलारी में विगत 10 माह से परियोजना अधिकारी का पद खाली है, यहां परियोजना धनौरा की परियोजना अधिकारी श्रीमती विमला वनवासी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, अतिरिक्त प्रभार के कारण प्रभारी परियोजना अधिकारी विमला वनवासी माह में दो-चार बार ही परियोजना केवलारी में बैठती होंगी। चूंकि परियोजना अधिकारी विमला वनवासी अत्यंत सहज सरल स्वभाव की महिला है, जिसके कारण परियोजना केवलारी की सुपरवाइजर भयमुक्त होकर निरंतर अपनी मनमर्जी करते आ रहीं हैं।
ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में माह सितंबर से फरवरी 2018 तक जब परियोजना केवलारी में भी परियोजना अधिकारी का पद रिक्त था तब यहां का अतिरिक्त प्रभार सिवनी परियोजना की अधिकारी श्रीमती मेंहरीन मरावी को सौंपा गया था इनके कार्यकाल में पर्यवेक्षकों की मनमर्जी नहीं चल पा रही थी तब ये पर्यवेक्षक तत्कालीन प्रभारी परियोजना अधिकारी मेंहरीन मरावी के नाम से रोना रो रहीं थी कि, इनको प्रभार क्यों दे दिया गया है बहुत ज्यादा नियम कानून बताती हैं इस तरह से इन पर्यवेक्षकों को नियम कानून वाले सक्त अधिकारी पसंद नहीं आते हैं ये पर्यवेक्षक सीधा-साधा परियोजना अधिकारी पसंद करते हैं।
अभी वर्तमान में प्रभारी परियोजना अधिकारी विमला वनवासी के कार्यकाल में इनका स्वर्णकाल है क्योंकि ये पर्यवेक्षक अपनी स्वेच्छा से बिना नियम कानून के अपने कर्तव्यों का पालन करते आ रही है परियोजना केवलारी में तो इतना भी गजब हो रहा है कि जिस परिक्षेत्र की जो पर्यवेक्षक है उसके अतिरिक्त तीन-तीन अन्य परिक्षेत्र पर्यवेक्षकों का अनाधिकृत तौर से आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया जा रहा है सामूहिक रुप से चार-चार पर्यवेक्षक लामबंद होकर आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर आंगनवाडी कार्यकर्ता को डरा धमका रही हैं।
उल्लेखनीय है कि शासन के स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद भी ये पर्यवेक्षक अपने परिक्षेत्र मुख्यालय में निवासरत न होकर 50 से 60 किलोमीटर दूर अन्य जिले से आवागमन कर शासन की नौकरी कर रहे हैं। अपनी पदस्थापना से लेकर वर्तमान तक ये परिक्षेत्र पर्यवेक्षक मुख्यालय में निवासरत नहीं है जबकि जिले के कलेक्टर का भी स्पष्ट आदेश है कि कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहें बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें इसके बावजूद भी इन आदेश-निर्देशों का इन पर्यवेक्षकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, यहां तक कि अभी कुछ दिन पहले जिले में धारा 144 के दौरान भी ये पर्यवेक्षक अपने मुख्यालय में निवासरत नहीं थीं कुछ एक दो पर्यवेक्षकों द्वारा दिखावे के लिये केवलारी में सामूहिक रुप से एक कमरा किराए से ले रखा है जिससे वो मुख्यालय में निवासरत होना सिद्ध हो सके, यदि इनके मुख्यालय में निवासरत का सत्यापन अन्य दूसरे विभाग के अधिकारी और जागृति निधि के संयुक्त दल द्वारा कराया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
ज्ञात होवे कि अभी हाल ही में दिनांक 23 नंबर 2019 को प्रातः लगभग 11 बजे चार पर्यवेक्षक क्रमशः किरण सोलंकी, पूनम तिवारी रचना कुल्हाड़े एवं शोभा धुर्वे द्वारा एक आंगनवाडी केंद्र गिट्टी खदान शांति नगर मैरा में निरीक्षण हेतु उपस्थिति हुयीं और उपस्थित होते ही यहां की आंगनवाडी कार्यकर्ता अर्चना भलावी को घेरते हुये बेवजह डराने के हिसाब से आंगनवाडी केंद्र के अभिलेखों की अपने मोबाइल से फोटो निकालने लगी फिर अन्य परिक्षेत्र की पर्यवेक्षक पूनम तिवारी द्वारा अर्चना भलावी से कहा गया कि हम सभी आपके आगनबाडी केंद्र क्यों आए हैं तुम समझ गई होंगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कहा गया कि नहीं मैडम मुझे कैसे पता हो सकता है कि आप सभी मेरे आगनबाडी केंद्र में क्यों आए हैं
 तब सभी उपस्थित पर्यवेक्षकों ने कहा कि तुम्हारे ग्राम का एक नागरिक देवराज डेहरिया द्वारा दिनांक 22 नवम्बर 2019 को परियोजना कार्यालय केवलारी में सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हेतु आवेदन लगाया है जिसमें उसने हम सभी पर्यवेक्षकों के मुख्यालय में निवासरत संबंधी एवं हमारे परिक्षेत्र संबंधी अन्य जानकारी मांगी है तुम उस आवेदन को देवराज से बोलकर कार्यालय से वापिस ले लो नहीं तो हम तुम्हारी नौकरी खा जाएंगे, तुम्हारे आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी मैडम से कराकर तुम्हारी सेवा समाप्त करवा देंगे।
इस तरह से सभी उपस्थित चारों पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता को दबाव बना रही थी। तभी उक्त घटनाक्रम को प्राथमिक पाठशाला की शिक्षिका श्रीमती मेश्राम मैडम देख रही थी जब बात ज्यादा बढ़ते देखा तब शिक्षिका श्रीमती मेश्राम द्वारा ग्राम के किसी नागरिक को फोन लगाया कि यहां आंगनवाडी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को चार-चार सुपरवाइजर अनावश्यक रुप से डरा धमका रही हैं तब ग्राम की चार-पांच महिलाएं एवं दो-चार पुरुष आंगनवाडी पहुंच गए और उक्त ग्रामीणों द्वारा घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। इसके बाद यह सब देख कर चारों पर्यवेक्षक अपने चेहरे पर कपड़ा बांध कर चली गयीं। तत्पश्चात ग्रामवासियों द्वारा उक्त घटनाक्रम का पंचनामा बनाकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई।
 उक्त घटना दिनांक के एक दिन पहले दिनांक 22 नवम्बर को भी अन्य परिक्षेत्र की पर्यवेक्षक रचना कुल्हाड़े एवं पूनम तिवारी द्वारा ग्राम मैरा के आंगनवाडी केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला पार के घर पहुंचकर गिट्टी-खदान की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना भलावी को विमला पार से फोन लगवाकर घर पर बुलवाती हैं विमला पार के कहने पर जब अर्चना भलावी विमला पार के घर जाती है तब वहां पर्यवेक्षक पूनम तिवारी एवं रचना कुल्हाड़े को देखकर वापस हो जाती है फिर विमला पार द्वारा पुनः फोन कराया जाता है। इस तरह से ये पर्यवेक्षक अपने परिक्षेत्र का भ्रमण न करते हुए अन्न परिक्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को डरा धमका रहीं है
जबकि कोई परिक्षेत्र पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र को छोड़कर अनाधिकृत तौर से वो भी चार-चार पर्यवेक्षक कैसे किसी आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर सकती है जैसे एक परियोजना अधिकारी दूसरी अन्य परियोजना में घुसकर निरीक्षण नहीं कर सकता है, लेकिन यहां तो हमेशा पूनम तिवारी एवं रचना कुल्हाड़े एक दूसरे के परिक्षेत्र का हमेशा साथ में निरीक्षण करती है इसके ठोस प्रमाण भी उपलब्ध हुए हैं। इस घटनाक्रम की सूचना एवं शिकायत उपस्थित ग्रामीणों द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी मेडम की गई तब जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त पर्यवेक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही गयी।
अब देखना यह है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उक्त पर्यवेक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है या फिर उन्हे संरक्षण देकर अपनी मनमर्जी करने हेतु खुलेआम छोड़ दिया जाता है?
गौरतलब है कि परियोजना केवलारी में पर्यवेक्षकों की मनमर्जी को रोकने हेतु प्रभारी परियोजना अधिकारी विमला वनवासी के स्थान पर सिवनी परियोजना की परियोजना अधिकारी मेहरीन मरावी को प्रभार दिया जाना उचित होगा तभी इन पर्यवेक्षकों पर अंकुश लगना संभव है।

केन्द्रीय मंत्री गेहलोत के निवास का किया घेराव, भजन कीर्तन कर ज्ञापन घर पर रखा

केन्द्रीय मंत्री गेहलोत के निवास का किया घेराव, भजन कीर्तन कर ज्ञापन घर पर रखा
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं.। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले के सांसदो के निवास को घेरकर केन्द्र सरकार द्वारा किसान हितैशी मुद्दो पर प्रदेश सरकार के साथ किये जा रहे पक्षपातपूर्ण व्यवहार के खिलाफ नागदा में भी केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत के 56 ब्लाॅक स्थित निवास पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि बसंत मालपानी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन कर निवास के सामने भजन कीर्तन किये। वहीं श्री गेहलोत की गैर मौजूदगी में परिजनों द्वारा ज्ञापन नहीं स्वीकार किये जाने पर वहां पर रखी कुर्सी पर ज्ञापन रख दिया गया।

ज्ञापन में मुख्य रूप से बताया गया कि केन्द्र की ओर से हो रहे सौतेले व्यवहार और राज्य के लोगों को नजरअंदाज किये जाने की ओर ध्यान लाना चाहते है। इस वर्ष मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ आपदा आई। इस आपदा से 55 लाख किसानों की 60 लाख है. जमीन में फसलों की क्षति पहुंची। वहीं लगभग 1 लाख 20 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए।

11 हजार किलोमीटर से अधिक सड़के खराब हुई। इसी तरह 19735 स्कूल भवन, 218 छात्रावास, 230 स्वास्थ्य केन्द्र, 17106 आंगनवाड़ियो को भी क्षति पहुंची। इस नुकसान की भरपाई के लिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी ने विस्तृत ज्ञापन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सौंपकर मध्यप्रदेश के लिये 6621.28 करोड़ रूपये की राहत राशि की मांग की थी। लम्बे समय से इस मांग को अनदेखा कर हाल ही में मात्र 1000 करोड़ की राहत राशि जारी की गई।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि
मध्यप्रदेश ने इस वर्ष भारी बारिश की मार झेली है और राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को मदद पहुंचाने के लिये तत्काल कदम भी उठाये है। लेकिन हमें आपको बताते हुए बहुत निराशा महसुस हो रही है कि केन्द्र सरकार ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये अपनी भागीदारी में से 75 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है। केन्द्र सरकार ने एनडीए शासित प्रदेशो कर्नाटक एवं बिहार को सहायता प्रदान की है लेकिन मध्यप्रदेश अभी भी इंतजार में है।

ज्ञापन में श्री गेहलोतजी से कहा कि
आप मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गये एवं केन्द्रीय मंत्री मण्डल में मंत्री है। मध्यप्रदेश के जनप्रतिनिधि होने के नाते हम आपसे निवेदन करते है कि केन्द्र भाजपा सरकार से मध्यप्रदेश सरकार को राहत राशि दिलाने की मांग करे व जल्द से जल्द राशि स्वीकृत कराएँ ताकि मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने का जो सपना राज्य सरकार देख रही है वह सपना केन्द्र सरकार की मदद से साकार हो सके।

Friday, November 29, 2019

राजस्व न्यायालय का निर्णय : पुत्री को पैतृक संपत्ति हक से किया वंचित, दावा खारिज


 विशेष ख़बर  :  विनय जी डेविड  : 9893221036 
भोपाल संभाग के क्षेत्र में इस फैसले से लंबित प्रकरणों में बड़ा बदलाव आएगा, मामला इस प्रकार है कि ग्राम  कान पोहरा तहसील व जिला रायसेन मध्य प्रदेश के दयाचंद किरार के द्वारा दिनांक 20.05 2015 को अपनी सात पुत्रियों के नाम जमीन के खाते में प्रविष्ट कराएं जिसे रायसेन तहसीलदार द्वारा 05.06 2015 को प्रमाणित किया।
इस आदेश के विरुद्ध उनकी एक अन्य पुत्री सरोज बाई पत्नी शिरीष कुमार के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी रायसेन के समक्ष अपील प्रस्तुत की अपील में सरोज बाई द्वारा निवेदन किया गया कि मैं दयाचंद किरार की आठवीं पुत्री हूं मेरे द्वारा अपनी मर्जी से विवाह कर लिया था इससे नाराज होकर मेरे पिता मुझे अपना हक नहीं दे रहे हैं इससे नाराज होकर वह जमीन सात बहनों में ही बांट रहे हैं मुझे अकेला मेरे हक से वंचित कर रहे हैं।
अनुविभागीय अधिकारी रायसेन द्वारा दिनांक 4.10 2017 को सरोज बाई की उक्त अपील अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्वीकार की गई और तहसीलदार रायसेन का उक्त आदेश निरस्त कर दिया साथ ही आदेश किया गया कि नामांतरण पजी में अपील करता सरोज बाई का नाम अंकित किया जावे अनुविभागीय अधिकारी के उक्त आदेश से व्यथित होकर दयाचंद किरार आयुक्त न्यायालय भोपाल मध्य प्रदेश मैं अपील प्रस्तुत की जहां दया चंद की ओर से अधिवक्ता श्री अशोक विश्वकर्मा द्वारा अपील प्रस्तुत कर माननीय आयुक्त महोदय के समक्ष व्यक्त किया कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जो आदेश पारित किया गया है।
वह विधि विरुद्ध एवं नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है अनुविभागीय अधिकारी रायसेन द्वारा विधिक भूल की है सरोज बाई ऐसा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में सफल नहीं हुई है जिसको वह बता सके कि वह अपील करता दयाचंद की वेद संतान है।
अनुविभागीय अधिकारी को जब विचारण न्यायालय की पूर्ण सकती है तो वह सरोज बाई की गवाही भी ले सकते थे परंतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ऐसा ना कर बड़ी विधिक भूल की है एवं अभिलेख का सूक्ष्म परीक्षण भी नहीं किया है अनु विभाग अधिकारी द्वारा जो आदेश पारित किया गया है वह निरस्त किए जाने योग्य है सरोज बाई के विद्वान अधिवक्ता श्री जगदीश जैन का मुख्य तर्क था कि तहसीलदार रायसेन द्वारा नामांतरण पंजी में मात्र सात बहनों का नाम जोड़ना अवैध कृत्य है।
एक बहन को छोड़कर साथ में बंटवारा करना तहसीलदार की बड़ी विधिक त्रुटि है दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों का श्रवण करने के पश्चात माननीय पर आयुक्त भोपाल श्री एच एस मीणा द्वारा दयाचंद किरार के अधिवक्ता श्री अशोक विश्वकर्मा के तर्कों से सहमत होते हुए निर्णय दिया कि उत्तराधिकार के संबंध में सरोज बाई को सक्षम न्यायालय में जाकर पहले उत्तराधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहिए।
तत्पश्चात नामांतरण हेतु निवेदन करना चाहिए माननीय अपर आयुक्त महोदय द्वारा श्री अशोक विश्वकर्मा अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत अपील को स्वीकार करते हुए माननीय अनुविभागीय अधिकारी रायसेन के आदेश को निरस्त कर दिया साथ ही यह आदेश दिया कि तहसील रायसेन के तहसीलदार द्वारा दिया गया आदेश स्थिर रखा जावे

डॉक्टर प्रियंका से गैंगरेप क जलाकर मार डाला, दिल दहलाने वाला अपराध, 4 आरोपी गिरफ्तार, अब खुलेंगे राज़

डॉक्टर प्रियंका से गैंगरेप क जलाकर मार डाला, दिल दहलाने वाला अपराध, 4 आरोपी गिरफ्तार, अब खुलेंगे राज़

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
रंगारेड्डी (तेलंगाना) । जिले के शादनगर में महिला वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप और जिंदा जला देने की बर्बर घटना में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद पाशा, नवीन, केशवलू और शिवा शामिल है। मृतक महिला प्रियंका रेड्डी महबूबनगर जिले के नवाबपेट मंडल के कोल्लुरु स्थित सरकारी वेटनरी अस्पताल में डॉक्टर थीं।
शादनगर में महिला की स्कूटी पंक्चर होने के बाद शराब के नशे में धुत हमलावरों ने टोल प्लाजा के निकट के मैदान में घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने अपनी तहकीकात में पाया कि घटना में चार लोग शामिल थे जिनमें एक ट्रक ड्राइवर और तीन क्लीनर शामिल थे। इनपर महिला से रेप के बाद उसे जिंदा जलाकर मार डालने का आरोप है। मुख्य आरोपी मोहम्मद पाशा नारायणपेट जिले का निवासी है।

इत्तेफाक नहीं योजना बनाकर की गई स्कूटी पंचर, जांच मे खुलासा

पुलिस के मुताबिक, यह एक पूर्व नियोजित बलात्कार और हत्या का मामला है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पीड़िता पर नजर रखी हुई थी। टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पास पार्क की हुई प्रियंका की स्कूटी के टायर को जानबूझकर पंचर किया गया ताकि दरिंदे अपनी हवस मिटा सके। घटना वैसे ही हुई जैसे प्लानिंग की गयी थी, और प्रियंका अनजाने में आरोपियों के चंगुल में फंस गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स के अनुसार, शम्साबाद में आउटर रिंग रोड पर टोंडुपल्ली टोल प्लाजा के पीछे खाली जमीन में उन्होंने प्रियंका के साथ सामूहिक बलात्कार किया। फिर रंगा रेड्डी जिले के शादनगर शहर के पास चटानपल्ली पुल पहुंचकर उन्होंने प्रियंका पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया। इसके बाद चारों वहां से भाग निकले।
doctor priyanka reddy muder case 4 arrested ANI NEWS INDIA copy
डॉक्टर प्रियंका से गैंगरेप क जलाकर मार डाला, दिल दहलाने वाला अपराध, 4 आरोपी गिरफ्तार, अब खुलेंगे राज़
प्रियंका रेड्डी के पिता ने पुलिस पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि वे रात 10 बजे प्रियंका के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने गए थे और उन्हें अन्य दो पुलिस स्टेशन के लिए भेज दिया गया। टोल प्लाजा के निकट से आखरी कॉल आयी थी। आखिरकार शमशाबाद पुलिस ठाणे में मध्य रात्रि 2ः50 बजे एफआईआर दर्ज की। उनका कहना है कि पुलिस सतर्क होती तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।
गौरतलब है कि प्रियंका बुधवार शाम 6 बजे डॉक्टर से मिलने के लिए घर से निकली थी। प्रियंका अपनी स्कूटी से तोंडुपल्ली स्थित टोलप्लाजा पहुंची। वहां अपनी स्कूटी पार्क कर वह एक अन्य वाहन से गच्चीबावली स्थित एक स्किन क्लिनिक गई। वापस रात  9 बजे टोल प्लाजा पहुंचने के बाद प्रियंका जब स्कूटी से घर जाने लगी तो देखा कि उसका टायर पंक्चर है। घटनाक्रम में पास में खड़े 20 वर्षीय युवक स्कूटी का पंक्चर जोड़कर लाने के बहाने प्रियंका की स्कूटी अपने साथ ले गया। इस युवक पर तीन अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का आरोप है।
प्रियंका रात्रि 9.22 बजे अपनी बहन भव्या को फोन कर बताया कि उसकी स्कूटी का टायर पंक्चर हुआ है और एक युवक उसे जोड़कर लाने के लिए गया है। उसने कहा, ‘बगल में लॉरी में कुछ लोग हैं जो मुझे घूर रहे हैं। यहां चारों तरफ लॉरी ड्राइवर हैं और उन्हें देखकर डर लगने लगा है और सभी मेरी तरफ देख रहे हैं।’ प्रियंका ने बहन से कुछ देर तक फोन पर बातें करने की अपील की। इस तरह करीब 6 मिनट तक प्रियंका अपनी बहन से फोन पर बातें करती रही. लेकिन उसके बाद प्रियंका का फोन स्विच ऑफ हो गया।

फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश, 90 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश, आरोपियों के एक आयुक्त से संबंध की वजह से  विभाग  के अधि रियों ने हाईकोर्ट के आदेश  को नकारा 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर । मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीपति श्री विशाल धागट जी ने मध्यप्रदेश में जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत होने वाले फर्जी वेबसाइट घोटाले के मामले में आज प्रमुख सचिव जनसंपर्क एवं आयुक्त जनसंपर्क को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश, आरोपियों के एक आयुक्त से संबंध की वजह से  विभाग  के अधि रियों ने हाईकोर्ट के आदेश  को नकारा 
जनसंपर्क विभाग मध्य प्रदेश कई वर्षों से फर्जी वेबसाइट घोटाले के मामले में चर्चित है। विगत 2 वर्षों से फर्जी वेबसाइट को फायदा पहुंचाने के लिए आंख बंद करके विज्ञापन बांटने के खिलाफ 2017 में 'ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" आइसना ) के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने 07 फरवरी 2017 ज्ञापन सौंपकर शिकायत की थी कि फर्जी तरीके से गूगल एनालिसिस रिपोर्ट तैयार कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर विज्ञापन प्राप्त करने हेतु कई वेबसाइट संचालक फर्जी तरीके से विज्ञापन प्राप्त कर रहे थे। यही शिकायत मध्यप्रदेश के उक्त पत्रकार संगठन के द्वारा आयुक्त जनसंपर्क को शिकायत प्रेषित की थी शिकायत होने के पश्चात करीब 2 वर्ष बीत गये। परंतु जनसंपर्क विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उन लोगों को संरक्षण देकर फर्जी वेबसाइट में दिए गए विज्ञापन के भुगतान भी समय-समय पर कर दिया गया।
फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश
फर्जी वेबसाइट घोटाले की शिकायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने भोपाल सायबर सेल के पुलिस अधीक्षक और भोपाल आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक को की थी, उक्त शिकायत में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ आज दिनांक तक शिकायतकर्ता के किसी भी प्रकार की कोई बयान दर्ज नहीं किये ना इस प्रकरण में किसी प्रकार की जांच आरंभ की। वहीं उक्त प्रकरण में साइबर थाना भोपाल द्वारा जांच की गई जिस पर जनसंपर्क विभाग द्वारा फर्जी वेबसाइट संचालकों को बचाने का भरपूर प्रयास किया, साइबर थाने ने अपनी जांच में पाया कि उक्त प्रकरण में 420,467,468 एवं 120 बी के तहत अपराध किए गए हैं, वहीं अभियोजन पक्ष ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है कि जनसंपर्क विभाग की भूमिका संदिग्ध है इसलिए विभाग से संबंधित अधिकारियो और कर्मचारियों व वेबसाइट संचालकों की संदिग्ध भूमिका है सांठगांठ है। इस सांठगांठ का सरकार को प्रतिमाह लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।
फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क के लिए इमेज परिणाम
फर्जी वेबसाइट प्रकरण में प्रमुख सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क को दिये हाईकोर्ट ने कार्रवाई के निर्देश, आरोपियों की सूची 
उक्त प्रकरण में जांच में समय लगने और जनसंपर्क विभाग द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने के कारण पत्रकार संगठन को माननीय हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा।इस मामले में 'ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन"(आइसना) के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने फर्जी वेबसाइट के मामले में एक याचिका प्रस्तुत की जिस पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीपति श्री विशाल धागट जी ने आज दिनांक 27 अगस्त 2019 को अपने आदेश में प्रमुख सचिव जनसंपर्क एवं आयुक्त जनसंपर्क को शिकायत की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए है।
फर्जी वेबसाइट संचालकों में कथित अवधेश भार्गव की मुख्य भूमिका नीली कोटि में 

फर्जी वेबसाइट घोटाले में याचिकाकर्ता विनोद मिश्रा के एडवोकेट श्री मानसमणि वर्मा जी ने माननीय न्यायालय से उक्त प्रकरण में अविलंब जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को जोरदार तरीके से प्रस्तुत किया। याचिका में फर्जी वेबसाइट संचालकों में कथित अवधेश भार्गव की मुख्य भूमिका है इनके साथ ही अन्य आरोपी अवधेश भार्गव, अवनीश कुमार भार्गव, जितेंद्र भार्गव, संजय रायजादा, प्रदीप तिवारी, निशांत तिवारी, प्रशांत तिवारी, कल्पना शर्मा, राकेश शर्मा, के के पियासी, वैशाली डुमने, रवि चटर्जी, सुबोध, कार्तिक, सतीश सिंह, जय कुमार शर्मा, एनडब्ल्यून्यूज़डॉटकॉम, वेब डेवलपर नर्सिंग सेगर याचिका में आरोपी शामिल है।
खबर से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क : 9893221036

आमद देने में लेटलतीफी करने वाले दो आरक्षक निलंबित, आदर्श आचार संहिता में लापरवाही पर सख्त हुए एसपी

आमद देने में लेटलतीफी करने वाले दो आरक्षक निलंबित, आदर्श आचार संहिता में लापरवाही पर सख्त हुए एसपी
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़. पुलिस अधीक्षक रायगढ़ द्वारा जिले के विभिन्न थाना चौकियो में पदस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से नवीन थाना/चौकी में स्थानांतरित कर स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। स्थानांतरण पश्चात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नवीन पदस्थापना स्थल पर शीघ्र आमद दिए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किये थे । 
साथ ही यह भी बताया गया था कि वर्तमान में नगरी निकाय 2019 के परिपेक्ष्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है अवकाश आदि पर रोक लगाई गई है । इसके बावजूद जिले के थाना कोतरारोड के आरक्षक धनुर्जय बेहरा तथा रक्षित केंद्र रायगढ़ में पदस्थ आरक्षक आशीष सोनकर अपनी पदस्थापना स्थल से नवीन पदस्थापना के लिए रवानगी लेकर आमद देने में लेटलतीफी बरती जा रही थी । 
जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुशासनहीनता की श्रेणी में लेकर आज दोनों कर्मचारियों को निलंबित किए हैं , जिनका निलंबन के दौरान मुख्यालय रक्षित केंद्र रायगढ़ रहेगा । साथ ही सभी थाना /चौकी प्रभारियों को पुनः कर्मचारियों को पदस्थापना स्थल पर शीघ्र आमद दिए जाने एवं आचार संहिता दौरान कार्यों में लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

चमत्कारी पेड़ को छूते ही छूमन्तर हो रही बीमारियां, रातों-रात वायरल हो गया महुआ पेड़, हजारों की संख्या में पहुच रहे लोगों

चमत्कारी पेड़ को छूते ही छूमन्तर हो रही बीमारियां, रातों-रात वायरल हो गया महुआ पेड़, हजारों की संख्या में पहुच रहे लोगों


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
  • 21वी सदी पर अंधविश्वास हुआ हावी
  • चमत्कारी पेड़ को छूते ही छूमन्तर हो रही बीमारियां
  • रातों-रात वायरल हो गया महुआ पेड़ का चमत्कार
  • हजारों की संख्या में पहुचे लोगों ने चमत्कार की बात कही
अब तक आपने भगवान की प्रतिमाओं से दूध निकला, पानी पीना सहित अन्य चमत्कार देखें होंगे। लेकिन आपने कभी किसी पेड़ को छूते ही सारे रोगो से मुक्ति मिलते हुए देखा है। जी हां...अगर नहीं देखा होगा हम आपको बतातें है कि यह सही है एक पेड़ को छूते ही मिंटो में आपकी बीमारी ठीक होती है।
इस चमत्कार के बारे में पता चलते ही यहां हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ रही है। लोगो का मानना है कि इसे छूने मात्र से बड़ी से बड़ी बीमारियां छूमंतर हो जाती है। खास तौर पर हडि़्यों का दर्द तो तुरंत ही दूर हो जाते हैं। यही कारण है कि इसे छूने के लिए हर दिन शहर सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

वीडियो खबर 


होसंगाबाद के बाद अब जबलपुर के बरगी में भी महुआ के पेड़ का चमत्कार देखने को मिल रहा है जहाँ कई दिनों से लोगो का हुजूम लगा हुआ है वहीं लोगों का दाबा है कि पेड़ के दर्शन और पेड़ से लिपट लेने से उनकी सारी बीमारिया ढीक हो रही है जिसके चलते पूरे क्षेत्र में यह खबर हवा की तरह फैल गई और हजारों की संख्या में लोग पेड़ के पास पहुँच रहे है
बीओ:- लोगों पर अंधविश्वास किस तरह हावी है.
ये बानगी कुछ दिनों से देखने को मिल रही है जहाँ जबलपुर के बरगी क्षेत्र लोढ़ी ग्राम में भी महुआ के पेड़ के चमत्कार की खबर से लोगों का पेड़ के पास ता ता लगा हुआ है वहीं कुछ लोग इससे बीमारी ढीक होने का भी दाबा कर रहे है हजारो की संख्या में लोग इस पेड़ के पास पहुँच रहे है इसके बाद भी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं किये गए है

Thursday, November 28, 2019

प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी प्रेमी संग करती थी अय्याशी, पति के समझने के बाद भी नहीं मानी, फिर एक दिन पति ने कर डाला दिल दहलाने वाला यह खेल



विशेष ख़बर  :  विनय जी डेविड  : 9893221036 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : फरियादी दुर्गाप्रसाद लोधी पिता स्व. हरभजन सिंह लोधी नि0 कराररिया फार्म रेल्वे कोच फैक्ट्री द्वारा थाना अशोका गार्डन में रिपोर्ट कराई गई कि को आज दिनांक 27.11.19 को दोपहर लगभग 2.00 बजे उसके जीजा लक्ष्मीनारायण उर्फ मुन्ना लोधी पिता स्व. नंदराम लोधी उम्र 38 साल नि0 म.न.46 सेमरा सब्जी मंडी अशोका गार्डन भोपाल की आरोपी तरवर लोधी पिता प्रहलाद लोधी निवासी राहतगढ जिला सागर द्वारा एसबीआई एटीएम के पास सेमरा रोड सुन्दर नगर थाना अशोका गार्डन पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।

प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी प्रेमी संग करती थी अय्याशी, पति के समझने के बाद भी नहीं मानी, फिर एक दिन पति ने कर डाला दिल दहलाने वाला यह खेल 


उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया,आर0 अमित व्यास द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मुन्ना लोधी को तत्काल अस्पताल रवाना किया गया, जहाँ डाँक्टर द्वारा उपचार के दौरान घायल मुन्ना लोधी को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त घटना पर आरोपी तरवर के विरूद्ध अप.क्रं. 636/19 धारा 341,302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी तरवर लोधी को घेराबंदी कर हिरासत मे लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व मोटरसायकल को जप्त किया गया है। आरोपी तरवर ने पूछताछ मे बताया कि वह लगभग 3 वर्ष पहले 2-3 साल मुन्ना लोधी के मकान में किराये से रहा है। मुन्ना लोधी द्वारा मकान खाली कराने के 3-4 महिने बाद आरोपी को उसकी पत्नि व मुन्ना लोधी के प्रेम संबध की जानकारी लगी, जिस पर आऱोपी द्वारा उसकी पत्नि को समझाकर मुन्ना लोधी से अलग हो जाने कि लिए समझाया व मुन्ना लोधी से भी उसकी पत्नि से अलग हो जाने के लिए बोला गया।
जिसके बाद आरोपी की पत्नि व मुन्ना लोधी द्वारा आरोपी को आश्वश्त किया गया कि वह दोनो आगे से कोई संबध नही रखेंगे। इसके बाद भी आरोपी की पत्नि व मुन्ना लोधी चोरी छिपे मिलते थे जिस कारण आरोपी तरवर लोधी लगभग 4 माह से अपनी पत्नि से अलग छावनी पठार झुग्गी, बिलखिरिया मे रह रहा है।

आज दिनांक 27.11.19 को आरोपी तरवर लोधी एम.पी. नगर मे एडवोकेट के पास गया था उसी समय आरोपी की पत्नि ने आरोपी पति को फोन कर बताया कि वह अशोका गार्डन मे है, किंतु आरोपी को सही लोकेशन नही बताई एवं फोन काट दिया।
तभी आरोपी को शक हुआ कि उसकी पत्नि व मुन्ना लोधी साथ मे है जिस कारण आऱोपी उन्हे तलाशते हुए अशोका गार्डन आ गया जहां 80 फीट रोड़ पर आरोपी को मुन्ना लोधी के साथ उसकी मोटरसाईकल पर आरोपी की पत्नि व 7 वर्षीय बेटा दिखाई दे गए।
इस पर आरोपी ने उनका पीछा किया तो मुन्ना लोधी ने गलियो मे घुमते हुए आरोपी की पत्नि व बेटे को कही छोड़ दिया। इसके बाद मुन्ना लोधी अपनी मोटरसाईकल से SBI ATM के पास सुंदर नगर मे आरोपी को दिखाई दिया, जिसे आरोपी ने अपनी मोटरसायकल से टक्कर मारकर गिराकर उसके सीने व पेट मे चाकू मार दिया मृतक मुन्ना लोधी खेती का कार्य करता था एवं आरोपी तरवर लोधी मजदुरी करता है।

त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि अनूप कुमार उइके, पउनि ब्रजकिशोर गर्ग, सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया,आर0 अमित व्यास, आर0 रामजी मरावी की सराहनीय भूमिका रही है।

प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी प्रेमी संग करती थी अय्याशी, पति के समझने के बाद भी नहीं मानी, फिर एक दिन पति ने कर डाला दिल दहलाने वाला यह खेल


विशेष ख़बर  :  विनय जी डेविड  : 9893221036 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : फरियादी दुर्गाप्रसाद लोधी पिता स्व. हरभजन सिंह लोधी नि0 कराररिया फार्म रेल्वे कोच फैक्ट्री द्वारा थाना अशोका गार्डन में रिपोर्ट कराई गई कि को आज दिनांक 27.11.19 को दोपहर लगभग 2.00 बजे उसके जीजा लक्ष्मीनारायण उर्फ मुन्ना लोधी पिता स्व. नंदराम लोधी उम्र 38 साल नि0 म.न.46 सेमरा सब्जी मंडी अशोका गार्डन भोपाल की आरोपी तरवर लोधी पिता प्रहलाद लोधी निवासी राहतगढ जिला सागर द्वारा एसबीआई एटीएम के पास सेमरा रोड सुन्दर नगर थाना अशोका गार्डन पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।

प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी प्रेमी संग करती थी अय्याशी, पति के समझने के बाद भी नहीं मानी, फिर एक दिन पति ने कर डाला दिल दहलाने वाला यह खेल 


उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया,आर0 अमित व्यास द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मुन्ना लोधी को तत्काल अस्पताल रवाना किया गया, जहाँ डाँक्टर द्वारा उपचार के दौरान घायल मुन्ना लोधी को मृत घोषित कर दिया गया। उक्त घटना पर आरोपी तरवर के विरूद्ध अप.क्रं. 636/19 धारा 341,302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी तरवर लोधी को घेराबंदी कर हिरासत मे लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू व मोटरसायकल को जप्त किया गया है। आरोपी तरवर ने पूछताछ मे बताया कि वह लगभग 3 वर्ष पहले 2-3 साल मुन्ना लोधी के मकान में किराये से रहा है। मुन्ना लोधी द्वारा मकान खाली कराने के 3-4 महिने बाद आरोपी को उसकी पत्नि व मुन्ना लोधी के प्रेम संबध की जानकारी लगी, जिस पर आऱोपी द्वारा उसकी पत्नि को समझाकर मुन्ना लोधी से अलग हो जाने कि लिए समझाया व मुन्ना लोधी से भी उसकी पत्नि से अलग हो जाने के लिए बोला गया।
जिसके बाद आरोपी की पत्नि व मुन्ना लोधी द्वारा आरोपी को आश्वश्त किया गया कि वह दोनो आगे से कोई संबध नही रखेंगे। इसके बाद भी आरोपी की पत्नि व मुन्ना लोधी चोरी छिपे मिलते थे जिस कारण आरोपी तरवर लोधी लगभग 4 माह से अपनी पत्नि से अलग छावनी पठार झुग्गी, बिलखिरिया मे रह रहा है।

आज दिनांक 27.11.19 को आरोपी तरवर लोधी एम.पी. नगर मे एडवोकेट के पास गया था उसी समय आरोपी की पत्नि ने आरोपी पति को फोन कर बताया कि वह अशोका गार्डन मे है, किंतु आरोपी को सही लोकेशन नही बताई एवं फोन काट दिया।
तभी आरोपी को शक हुआ कि उसकी पत्नि व मुन्ना लोधी साथ मे है जिस कारण आऱोपी उन्हे तलाशते हुए अशोका गार्डन आ गया जहां 80 फीट रोड़ पर आरोपी को मुन्ना लोधी के साथ उसकी मोटरसाईकल पर आरोपी की पत्नि व 7 वर्षीय बेटा दिखाई दे गए।
इस पर आरोपी ने उनका पीछा किया तो मुन्ना लोधी ने गलियो मे घुमते हुए आरोपी की पत्नि व बेटे को कही छोड़ दिया। इसके बाद मुन्ना लोधी अपनी मोटरसाईकल से SBI ATM के पास सुंदर नगर मे आरोपी को दिखाई दिया, जिसे आरोपी ने अपनी मोटरसायकल से टक्कर मारकर गिराकर उसके सीने व पेट मे चाकू मार दिया मृतक मुन्ना लोधी खेती का कार्य करता था एवं आरोपी तरवर लोधी मजदुरी करता है।

त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि अनूप कुमार उइके, पउनि ब्रजकिशोर गर्ग, सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया,आर0 अमित व्यास, आर0 रामजी मरावी की सराहनीय भूमिका रही है।

हायटेक & नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से NTPC & NCL के तत्वाधान में सिंगरौली स्कूलों का किया जा रहा कायापलट

हायटेक & नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से NTPC & NCL के तत्वाधान में सिंगरौली स्कूलों का किया जा रहा कायापलट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली. गौरतलब हैं कि मानव जाति के विकास के लिए तरह-तरह के आविष्कार सदियों से किया जाता रहा हैं | जिसमे हाल के इक्कीसवीं सदी में सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी का आविष्कार से मानव जाति को उचाईयों के शिखर में ला के खड़ा कर दिया हैं | जिससे मानव जाति में तरह-तरह के विकास का होना संभव हो सका हैं | आज इन्ही टेक्नोलॉजी के मदद से मानव जाति विशालतम विकास की ओर अग्रसर हैं |
इसी तर्ज पर टेक्नोलॉजी की मदद से नितिन खन्ना जी द्वारा मानव जाति के उत्थान व विकास के लिए एक संस्थान भारत लर्न सन 2013 में प्रारम्भ किया गया था | नितिन खन्ना जी ने भारत लर्न में बतौर सी0ई0ओ0 के पद पर रहते हुए टेक्नोलॉजी के मदद से मध्य प्रदेश के एक मात्र जिला "सिंगरौली जिला" के विद्यालयों की शिक्षा पध्दति को एक नई दिशा व विकास की ओर अग्रसर होने NTPC व NCL कम्पनी के साथ सन 2016 से जिला के विभिन्न इलाकों के अलग-अलग 5 - 5 स्कूलों के विकास का सफल प्रयोग किया गया |
वीडियो.......वीडियो : इनका कहना है -
जो क्रमशः NTPC के द्वारा पी0एस0 शाहपुर, पी0एस0 मतवई, पी0एस0 हर्रई वेस्ट, पी0एस0 चंदूली, सुहासनी स्कूल गहिलगढ़ और NCL के द्वारा पी0एस0 करैला, पी0एस0 चुर्कि, पी0एस0 पिपरखड़, पी0एस0 पंजरीह, जी0पी0एस0 पंजीह स्कूलों के विद्यार्थियों पर उक्त योजना का प्रयोग कर प्रशिक्षण दिया गया | जिसमे वहा के विद्यार्थियों को हायटेक व टेक्नोलॉजी से लैस क्लास रूम में वीडियों व टेक्नोलॉजी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने का कार्य किया गया |
जिसमे नितिन खन्ना जी द्वारा बताया गया कि उन विद्यालयों के बच्चों में लगभग 80℅ - 85℅ तक विकास का हो पाना संभव हो सका | जिससे क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर्य NTPC की ओर से 10 और विद्यालयों जिसमे को हायटेक व टेक्नोलॉजी से लैस क्लास रूम बनाने आज दिनांक 27/11/2019 को ऐलान किया गया हैं | जो इस प्रकार हैं - पी0एस0 चरगोरा, एम0एस0 काम, एम0एस0 मझौली, पी0एस0 तियरा, पी0एस0 बलियरी, जी0एस0 जैतपुर, पी0एस0 बनौली, पी0एस0 विंध्य नगर, पी0एस0 गहेलगढ़ ईस्ट, और पी0एस0 गहेलगढ़ वेस्ट सम्लित हैं |

क्या है खास हायटेक व टेक्नोलॉजी क्लास रूम में -

नितिन खन्ना जी का कहना हैं कि मानव जाति को हमेशा से खेल-खेल में सीखने का हुनर सदियों से रहा है | जो सबसे ज्यादा बच्चों में पाया जाता हैं | जो बच्चों में मात्र देखने मिलता हैं | जिसे टेक्नोलॉजी के मदद से वीडियों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देना आसान होना बताया गया | इसी तर्ज पर NTPC व NCL के तत्वाधान में किया गया सफल प्रयास किया बताया गया |

भारत लर्न के मेंबर

सी0ई0ओ0 नितिन खन्ना, सी0ओ0ओ0 वरुण खन्ना, एडमिन दीपाली रस्तोगी और प्रोजेक्ट आफिसर मो. सद्दाम, अंकज कुमार, रूवी गुप्ता, विमल कुमार, शैफुल हुदा
मुख्य अतिथि देबाशीष सेन जी ED, अभिषेक जी सी0एस0आर0 , AGM (HR) श्री एस0 भट्टाचार्या, डी0जी0एम0 (RLI) श्री ऋषि कपूर, अभिषेक मेहरा सीनियर मैनेजर (HR-CSR) व अन्य कई पदाअधिकारि और साथ नए 10 विद्यालयों के कई शिक्षक मौजूद रहे

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एनसीएल ) के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( एनसीएल ) के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
सिंगरौली. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा को कंपनी मुख्यालय में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) के जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस अवसर पर एनसीएल के पूर्व सीएमडी श्री वी. के. सिंह, श्री टी. के. नाग एवं श्री बी. आर. रेड्डी, मौजूदा एनसीएल सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा, निदेशक ( तकनीकी/संचालन ) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक ( वित्त एवं कार्मिक ) श्री नाग नाथ ठाकुर, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री मुन्नीलाल यादव और सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह उपस्थित थे।
इसके बाद सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा की अगुवाई में एनसीएल सीएमडी एवं निदेशक मंडल सहित कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रोज सुबह कंपनी काम-काज से पहले होने वाली प्रार्थना में भाग लिया।
सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने एनसीएल मुख्यालय में लगाए गए भारत की आन-बान-शान तिरंगे के 120 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्र गान का सामूहिक गायन भी किया गया। श्री अनिल कुमार झा के नेतृत्व में एनसीएल मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने खनिक प्रतिमा एवं शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news