स्कूली छात्राओं को निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने वितरण किया गया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई , जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
मुलताई. प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवंबर के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुलताई में आयोजित कार्यक्रम में 110 महाविद्यालयीन एवं स्कूली छात्राओं को नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किए।
इसे भी पढ़ें :- लव मैरिज की वजह से मां बेटे की धारदार हथियार से की जघन्य हत्या, लाश खून में लथपथ मिली
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही सुरक्षित वाहन चालन की समझाईश दी। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के आदर्शों से सीख लें एवं पढ़-लिखकर ऊंचे मुकाम पर पहुंचे।
लायंस क्लब मुलताई के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित इस शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री हेमन्त शर्मा, लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र राठौर, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुलताई श्री सीएल चनाप, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के आरंभ में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती कुशवाह ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे द्वारा उपस्थित छात्राओं को कौमी एकता की शपथ भी दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment