लॉक डाउन का पालन करते हुए हनुमान जयंती अवसर पर ताप्ती तट पर महाआरती हुई |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
मुलताई। कोरोना ( कोविड-19) वायरस महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित कर रखा है । जिससे भारत भी अछूता नहीं है । कोरोनावायरस के बढ़ते जानलेवा प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने भारत में संपूर्ण लॉक डाउन किया है।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन सख्ती से अपने-अपने कार्यों में लगे हुए हैं आम जनता को लगातार अपनी सेवाएं और कोरोना के प्रति सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना एवं एहतियातन बरतने की समझाइश दे रही है कहीं पर भी भीड़ जमा नहीं होने दी जा रही है ।
जिसके चलते मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे आदि धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया है। पवित्र नगरी मुलताई में भी लॉक डाउन का कठोरता के साथ समाज हित में पालन किया जा रहा है। आम जनता भक्तगण अपने घरों से ही अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर रहे है.
माँ ताप्ती महाआरती समिति संतोष महाराज और अशोक महाराज ने आज बकायदा लॉक डाउन का पालन करते हुए हनुमानजयंती पर ताप्ती तट पर महारती की जिसमे पुलिस प्रशासन के कर्मचारी ड्यूटी में तैनात थे साथ ही मुलताई नगर के वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार महारती हर महीने होती हैं।
No comments:
Post a Comment