TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
- टीआई एस.एन सिंह की टीम द्वारा फोर्ड वाहन से जप्त किया गया जर्दा युक्त तम्बाखू और भारी मात्रा गुटखा पान मसाला
- दो आरोपियों में एक छत्तीसगढ़ ललकार समाचार ग्रुप का रिपोर्टर
- समाचार ग्रुप का रिपोर्टर ने कार में प्रेस लिखवाकर किया अवैध कार्य, कार हुई जप्त आरोपी भेजे गए रिमांड पर
- कार में प्रेस लिखवाकर किया जा रहा था अवैध कार्य, कार हुई जप्त आरोपी भेजे गए रिमांड पर
रायगढ़ कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा दिनांक 24. 04.20 20 को जिले में गुटखा, तम्बाखू के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने संबंधी आदेश जारी किया गया है । ऐसे में पान मसाला व्यापारियों के पास दबे स्टाक को औने-पौने दामों ग्राहकों को चोरी-छिपे बिक्री होने की सूचनाएं थाना प्रभारी कोतवाली एस.एन. सिंह उसको मिल रही थी जिस पर रोक लगाने उनके द्वारा थाने की पेट्रोलिंग पार्टी व फिक्स पॉइंट के कर्मचारियों को निगाह रखने निर्देशित किया गया था ।
आज दिनांक 30.04.2020 को टी.आई. कोतवाली एस.एन. सिंह को मुखबीर से सूचना मिला की टाउन में एक फोर्ड कार CG13 AD - 1869 में संभवत बड़ी मात्रा में जर्दा तम्बाखू, पान गुटखा ले जाया जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अपने सभी पेट्रोलिंग पार्टी और फिक्स पाईन्ट के कर्मचारियों को शहर में इस नम्बर के कार पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था कि पेट्रोलिंग पार्टी-1 में कार्यरत प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहु फोर्ड कार को देखा जिसके पीछे लाल रंग में स्टीकर से प्रेस लिखा हुआ था, उसके पीछा करते हुए उसने शहीद चौक पर पॉइंट में लगे कर्मचारियों को इस प्रेस लिखे कार को रूकवाने का पाइंट दिया ।
तब शहीद चौंक पाईन्ट ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक नंदू सारथी ने फोर्ड कार को रुकवा कर कार चला रहे व्यक्ति से पूछताछ किया जिसने शमीमुउद्दीन कादरी नाम बताते हुए खुद को छत्तीसगढ़ ललकार समाचार ग्रुप का रिपोर्टर होना बताया और अपना आई कार्ड दिखाया जिस पर ब्यूरो चीफ का साइन है । कार में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद नईम बताया । पुलिस स्टाफ को कार में मीडियाकर्मी के बैठे होने की जानकारी होने पर उनसे शालीनतापूर्वक पूछताछ किया गया कि कार में क्या है, कहां से आ रहे हो तो उनका जवाब गोल-मोल था ।
तब स्टाफ द्वारा कार की डिक्की खेलवाकर चेक किया गया जिसमें 09 प्लास्टिक बोरी में पान गुटखा मसाला रखा हुआ तथा गुटका के साथ एक बोरी में ब्लैक लेबल जर्दा तंबाखू मिला । इस प्रकार दोनों आरोपियों द्वारा जर्दा तंबाकू का क्रय-विक्रय करने के कलेक्टर रायगढ़ के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दोनों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया गया जिनके विरुद्ध धारा 188, 34 IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।
आरोपियों के पास से जप्त कार CG13 AD - 1869 में मिले विभिन्न गुटखा पाउच 18,410 नग कीमती ₹52,642 को आरोपी 1- शमीमुउद्दीन कादरी पिता कमरुद्दीन उम्र 43 साल 2- मोहम्मद नईम पिता मोहम्मद नजीर उम्र 32 साल दोनों निवासी मधुबनपारा रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । इसके पहले पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घरघोड़ा के थोक व्यापारी से जर्दा तम्बाखू, गुटका लेकर रायगढ़ ने दुकानों में बेचने के लिए लाना बताए है, जिसकी जांच की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment