साईं खेड़ा नगर में विगत कई वर्षों के बाद देखने मिली नगर में साफ-सफाई |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65
गाडरवारा. साईं खेड़ा. जब से नगर पंचायत घोषित हुई है तब से लेकर अब तक नगर पंचायत के कार्यकाल को 5 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं लेकिन साईखेड़ा नगर में विशेष कुछ ऐसा नहीं हुआ जिसकी नगर वासियों को अपेक्षाएं थी साईखेड़ा नगर पंचायत में अनेकों मुख्य नगरपालिका अधिकारी आए लेकिन किसी भी अधिकारी ने नगर में साफ-सफाई नगर की विशेष और ध्यान नहीं दिया.
हाल ही में विगत कुछ माह पहले साईखेड़ा नगर पंचायत में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में आए नगर परिषद अधिकारी ओपी मिश्रा ने आते ही साईं खेड़ा नगर की साफ सफाई की ओर विशेष ध्यान देते हुए साईं खेड़ा नगर के स्टेट हाईवे के बाजू से लगे बड़ी बड़ी नालियों में विगत कई वर्षों से नगर का कचरा मालवा भरा हुआ था और इसकी सफाई विगत कई वर्षों से नहीं की गई थी.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने आते ही सबसे पहले स्टेट हाईवे साईं खेड़ा का जो मेन मार्केट होता है उसके आजू-बाजू की नालियों को जेसीबी से साफ करवा कर उन नालियों में पुलिया डलवाई चेंबर बनवाएं गाडरवारा रोड से लेकर झिखोली रोड तक की सभी नालियों को पूरी तरह से साफ करवाई गई.
जिससे नालियों में आने वाला पानी पूर्णता से बाहर निकाला जा सके लाक डॉन के चलते साईं खेड़ा नगर पूरी तरह से बंद है जिससे मेन मार्केट की नालियां साफ करने में नगर परिषद को कोई भी परेशानियों का सामना नहीं करना नहीं पड़ेगा
No comments:
Post a Comment