दिल्ली से आए डब्ल्यू एच ओ के द्वारा नियुक्त अधिकारी ने किया कोरोना (कोविद-19) 100 बेड एम.सी. एच. हॉस्पिटल का निरीक्षण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़ दिल्ली से आए डब्ल्यू. एच. ओ. के द्वारा नियुक्त अधिकारी श्री प्रशांत गिरहे ने रायगढ़ जिले के 100 बेड कोरोना (कोविद-19) मातृत्व व शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया ।
उन्होंने बताया कि वह मुख्य रूप ये कोरोना (कोविद-19) अस्पताल का मापदंड डब्ल्यू. एच. ओ. की गाइडलाइंस के अनुरूप कितना अनुकरण करता है।
दिल्ली से आये अधिकारी प्रशांत गिरहे ने सेम्पल कलेक्शन बूथ, स्क्रीनिंग सेन्टर, ओपीडी और वेंटिलेटर व आइसोलेशन वार्ड की जाँच बहुत ही बारीकी से की । इस निरीक्षण में उन्होंने डब्ल्यू. एच. ओ. स्टैंडर्ड के पी पी ई व वेंटिलेटर को देखकर संतुष्ट हुए ।
इस अवसर पर दिल्ली से आये अधिकारी ने ऑक्सीजन लाइन का मुआयना किया जो अभी पूर्ण नही हो पाया है । कोविद -19 के नोडल अधिकारी डॉ वेदप्रकाश जी ने बताया कि बहुत जल्द ऑक्सीजन लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कोरोना (कोविद-19) के नोडल अधिकारी डॉ वेदप्रकाश गिल्ले, 100 बेड एम.सी. एच. हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अशोक अग्रवाल , व डॉ अनमोल, डॉ राकेश, डॉ संदीप डॉ रविकांत व डॉ पीताम्बर चंद्रा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment