रामायण एवं महाभारत धारावाहिक से मेरे बेटे में अनुशासन एवं कर्तव्य परायण की भावना विकसित : ज्योति सिंह |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल । ज्योति सिंह प्रदेश महासचिव "महिला अधिकार फॉउन्डेशन "ने बताया की हमारा लोकडाउन किस प्रकार सफल हो रहा है दूरदर्शन पर प्रसारित रामायण एवं महाभारत धारावाहिक से मेरे बेटे में अनुशासन एवं कर्तव्य परायण की भावना विकसित हो रही है.
हम सपरिवार सुबह नो बजे का इंतजार करते हे साथ ही बेटे के मन की अनेक जिज्ञासा रहती हैं और उसके धर्म के प्रति जो प्रश्न थे उनके उत्तर भी मिलते जा रहे हे इसका उदाहरण सुबह उठने पर वो सबसे पहले जय श्री राम बोलता हे जैसे पुराना दौर वापस लोट आया हो, घर में धार्मिक वातावरण बना रहता हे !!
धारावाहिक का असर इस प्रकार है की बेटा राम जी बनने की जिद करता हे तो उसको श्रीराम के रूप में तैयार किया गया!!!!
No comments:
Post a Comment