बिना अनुमति के प्रचार प्रसार कर रहे पार्षद प्रतिनिधि फिरोज की धुनाई के साथ सिरोज आजम को किया मण्डी पुलिस ने गिरफ्तार |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
कन्टेनमेंट एरिया में कर रहा था प्रवेश
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे वैश्विक महामारी कोराना के सक्रमण को फैलने से रोकने के लिये श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय उज्जैन के आदेश के द्वारा सम्पूर्ण नागदा नगर पालिका की सीमा मे कफ्र्यु के आदेश जारी किया गया है। वही समस्त नगर वाशियो को घरो से निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। नागदा के नई दिल्ली क्षेत्र मे एक व्यक्ति के करोना संक्रमित पाये जाने के बाद वार्ड क्रमांक 11,नई दिल्ली क्षेत्र को श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन के आदेश के द्वारा नई दिल्ली क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर उक्त क्षेत्र मे पूर्णत: आने जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
क्या कहना है पटवारी शर्मा का
तहसील कार्यालय नागदा के पटवारी अनिल शर्मा निवासी पाडल्या कला पर पदस्थ है। आज दिनांक 08 अप्रैल 2020 को शर्मा की ड्युटी नायब तहसीलदार श्री विनोद शर्मा साहब के साथ थी । पटवारी अनिल शर्मा को सूचना मिली कि फिरोज आजम पिता अजीज आजम निवासी प्रकाश नगर बिना किसी की अनुमति के कोरोना कंटेनमेंट एरिया में घुस गया है। मैने कंटेनमेंट एरिया के बाहर खडे रह कर फिरोज आजम के बाहर आने का इंतजार किया। फिरोज कुछ देर बाद मुनीर पिता अब्दुल लतीफ के घर के अंदर से एप्रोच रोड की तरफ आया । जब फिरोज से कंटेनमेंट एरिया मे जाने के बारे मे पुछा गया एव अनुमति के बारे मे पुछा तो किसी भी प्रकार की अनुमति नही मिली।फिरोज आजम द्वारा मुनीर के सहयोग से कंटेनमेंट एरिया मे घुसकर जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश की अवहेलना की । जिसकि वजह से समाज में संक्रमण फैलने की संभावना होने के कारण रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की।
नियमों के उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध कर फिरोज आजम पिता अजीज आजम को गिरफ्तार किया तथा सफ़ेद रंग के वाहन क्रमांक MP13-CC-4589 चलाकर प्रकाश नगर से आने पर एप्रोच रोड से उक्त वाहन को जप्त किया गया। वही पार्षद प्रतिनिधि फिरोज पिता अजीम आजम निवासी प्रकाश नगर नागदा तथा , मुनीर पिता अब्दुल लतीफ निवासी एप्रोच रोड नागदा के विरुद्ध थाना नागदा में धार 188, 269, 270 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment