Present by - toc news
भोपाल। टायपिंग और स्टेनो परीक्षा 2013 में फर्जीवाड़ा कर पास हुए 6 आरोपी मप्र के विभिन्न जिलों में न्यायालयों में पदस्थ हैं। इतना ही नहीं ऐसे ही 8 आरोपी सीने पर खाकी ताने पुलिस कानून की रक्षा करते भी मिल जाएंगे।
यह खुलासा एसटीएफ की जांच में हुआ है। एसटीएफ ने ऐसे 15 आरोपियों की सूची बनाई है, जिन्होंने टायपिंग और स्टेनो की परीक्षा न सिर्फ पैसे देकर पास की, बल्कि सरकारी नौकरियां भी हासिल कर ली हैं। एसटीएफ अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। इसके बाद सभी की गिरफ्तारी होगी। मालूम हो फर्जी जाति प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी पाने का यह मामला व्यापमं के बाद मप्र का दूसरा सबसे बड़ा घोटाला है।
200 से ज्यादा मामले आ सकते हैं सामने
एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार एसटीएफ ने टायपिंग और स्टेनो परीक्षा की 2946 कॉपियां जब्त की थी, इसमें करीब 600 लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं। अब तक की जांच में इन 15 के अलावा एसटीएफ को 250 से 300 लोगों के (जिन्होंने फर्जी तरीके से स्टेनो और टायपिंग पास की) सरकारी नौकरी में काम करने की आशंका है। इन सभी पर 14 अप्रैल 2013 और 21 अप्रैल 2013 को अंग्रेजी शॉर्ट हैंड और हिंदी टायपिंग की परीक्षा में पैसा देकर पास होने का आरोप है।
इस तरह हुआ खुलासा
व्यापमं द्वारा आयोजित एएसआई और कोर्ट में स्टेनोग्राफर की परीक्षा की परीक्षा वर्ष 2013 में हुई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों की मार्कशीट की सत्यता के लिए डीपीआई को पत्र भेजा गया। डीपीआई यह लिस्ट एसटीएफ को दे दी क्योंकि उसके पास वर्ष 2013 के संदिग्ध अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड था। एसटीएफ ने जब लिस्ट की जांच की तो 15 अभ्यर्थियों के नाम सामने आए।
कौन-कहां पदस्थ
1- वीरेश शर्मा--------स्टेनो ग्राफर-----जिला न्यायालय भोपाल
2- सुनिता मैथिल, सहायक ग्रेड 3, आभासी विालय पठानी भोपाल, आदिम जाति कल्याण विभाग
3- शेख इबराना-------स्टेनोग्राफर----जिला न्यायालय भोपाल
4- अभिषेक पिप्पल----एएसआई स्टेनो--एएसपी कार्यालय दतिया
5- पारूल चौहान-----स्टेनो-----सीआईडी ग्वालियर
6- मोहम्मद गुलाम अंसारी----एएसआई स्टेनो---जिला पुलिस बल, रीवा
7- इमाम खान----सहायक ग्रेड 3---डीजे कोर्ट, दमोह
8- अतीकुर्रहमान---एलडीसी---जिला न्यायालय दमोह
9- अनुराधा तिवारी---स्टेनो---5वीं वाहिनी विसबल मुरैना
10- मनीषा गहलोत---क्लर्क--विधि विभाग
11- रवि कटारिया---एएसआई---26वीं वाहिनी विसबल गुना
12- भारती तिवारी---एएसआई---पीएचक्यू भोपाल
13-उत्तम सिंह चौहान---क्लर्क---पीएचक्यू अकाउंट शाखा
14- रमेश कुमार गौतम---ड्राइवर---सिवनी जिला न्यायाधीश का ड्राइवर
15- विनय अहिरवार---एएसआई---रीवा
भोपाल। टायपिंग और स्टेनो परीक्षा 2013 में फर्जीवाड़ा कर पास हुए 6 आरोपी मप्र के विभिन्न जिलों में न्यायालयों में पदस्थ हैं। इतना ही नहीं ऐसे ही 8 आरोपी सीने पर खाकी ताने पुलिस कानून की रक्षा करते भी मिल जाएंगे।
यह खुलासा एसटीएफ की जांच में हुआ है। एसटीएफ ने ऐसे 15 आरोपियों की सूची बनाई है, जिन्होंने टायपिंग और स्टेनो की परीक्षा न सिर्फ पैसे देकर पास की, बल्कि सरकारी नौकरियां भी हासिल कर ली हैं। एसटीएफ अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएगी। इसके बाद सभी की गिरफ्तारी होगी। मालूम हो फर्जी जाति प्रमाण-पत्र लगाकर नौकरी पाने का यह मामला व्यापमं के बाद मप्र का दूसरा सबसे बड़ा घोटाला है।
200 से ज्यादा मामले आ सकते हैं सामने
एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार एसटीएफ ने टायपिंग और स्टेनो परीक्षा की 2946 कॉपियां जब्त की थी, इसमें करीब 600 लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं। अब तक की जांच में इन 15 के अलावा एसटीएफ को 250 से 300 लोगों के (जिन्होंने फर्जी तरीके से स्टेनो और टायपिंग पास की) सरकारी नौकरी में काम करने की आशंका है। इन सभी पर 14 अप्रैल 2013 और 21 अप्रैल 2013 को अंग्रेजी शॉर्ट हैंड और हिंदी टायपिंग की परीक्षा में पैसा देकर पास होने का आरोप है।
इस तरह हुआ खुलासा
व्यापमं द्वारा आयोजित एएसआई और कोर्ट में स्टेनोग्राफर की परीक्षा की परीक्षा वर्ष 2013 में हुई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों की मार्कशीट की सत्यता के लिए डीपीआई को पत्र भेजा गया। डीपीआई यह लिस्ट एसटीएफ को दे दी क्योंकि उसके पास वर्ष 2013 के संदिग्ध अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड था। एसटीएफ ने जब लिस्ट की जांच की तो 15 अभ्यर्थियों के नाम सामने आए।
कौन-कहां पदस्थ
1- वीरेश शर्मा--------स्टेनो ग्राफर-----जिला न्यायालय भोपाल
2- सुनिता मैथिल, सहायक ग्रेड 3, आभासी विालय पठानी भोपाल, आदिम जाति कल्याण विभाग
3- शेख इबराना-------स्टेनोग्राफर----जिला न्यायालय भोपाल
4- अभिषेक पिप्पल----एएसआई स्टेनो--एएसपी कार्यालय दतिया
5- पारूल चौहान-----स्टेनो-----सीआईडी ग्वालियर
6- मोहम्मद गुलाम अंसारी----एएसआई स्टेनो---जिला पुलिस बल, रीवा
7- इमाम खान----सहायक ग्रेड 3---डीजे कोर्ट, दमोह
8- अतीकुर्रहमान---एलडीसी---जिला न्यायालय दमोह
9- अनुराधा तिवारी---स्टेनो---5वीं वाहिनी विसबल मुरैना
10- मनीषा गहलोत---क्लर्क--विधि विभाग
11- रवि कटारिया---एएसआई---26वीं वाहिनी विसबल गुना
12- भारती तिवारी---एएसआई---पीएचक्यू भोपाल
13-उत्तम सिंह चौहान---क्लर्क---पीएचक्यू अकाउंट शाखा
14- रमेश कुमार गौतम---ड्राइवर---सिवनी जिला न्यायाधीश का ड्राइवर
15- विनय अहिरवार---एएसआई---रीवा